जम्मू कश्मीर के 2 इलाकों में सुरक्षाबलों ने 8 आतंकी का किया सफाया
जम्मू कश्मीर के 2 इलाकों में सुरक्षाबलों ने 8 आतंकी का किया सफाया Social Media
जम्मू और कश्मीर

जम्मू कश्मीर के 2 इलाकों में सुरक्षाबलों ने 8 आतंकियों का किया सफाया

Author : Priyanka Sahu

जम्मू कश्मीर: कोरोना संकट काल में आतंकी अपनी करतूतों को अंजाम देने की जरा भी चूक नहीं कर रहे हैं, वे लगातार कुछ न कुछ साजिशों की ही फिराक में हैं, फिलहाल भारतीय सुरक्षाबल इन आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए सभी साजिशें नाकाम कर रहे हैं। दरअसल, जम्मू-कश्मीर के शोपियां और अवंतीपोरा में आज ही सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है।

जम्मू-कश्मीर के 2 इलाकों में एनकाउंटर :

बताया जा रहा है कि, जम्मू-कश्मीर के 2 इलाकों में एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों ने एक ऑपरेशन के तहत कुल 8 आतंकियों को सफाया किया गया। इनमें से 5 आतंकी शोपियां में और अवंतिपोरा के पंपोर में 3 आतंकवादी ढेर हुए हैं, फिलहाल अभी इन इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी है। इस बोर में जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने यह जानकारी दी है।

डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया :

जम्मू कश्मीर पुलिस के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस दिलबाग सिंह ने बताया कि, दिलबाग ने बताया कि अवंतिपोरा जिले के पंपोर इलाके में गुरुवार को तीन आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी, इसके बाद तत्काल जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। रात 2 बजे से चल रहे एनकाउंटर में सुरक्षाबलों को पहली सफलता मिली, जब पंपोर के मीज इलाके में उन्होंने एक आतंकवादी को मार गिराया। इस दौरान दो आतंकवादी पास के एक मस्जिद में जाकर छिप गए। आगे उन्‍होंने कहा, ''ऑपरेशन को अंजाम देते हुए मस्जिद की गरिमा का पूरा ध्यान रखा गया, स्थानीय लोगों और मस्जिद की कमेटी ने संयम के साथ ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए जिला पुलिस प्रमुख ताहिर को शुक्रिया कहा और ऑपरेशन में शामिल सेना और सीआरपीएफ की भी तारीफ की।''

इसके अलावा कश्मीर जोन के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस विजय कुमार ने कहा कि, ऑपरेशन के दौरान किसी तरह की फायरिंग या IED का प्रयोग नहीं किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित क्षेत्रों में मोबाइल, इंटरनेट सर्विस को बंद कर दिया गया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT