पुलवामा के CRPF कैंप में शाह ने गुजारी रात एवं सुबह हमले में शहीद जवानों को किया नमन
पुलवामा के CRPF कैंप में शाह ने गुजारी रात एवं सुबह हमले में शहीद जवानों को किया नमन  Priyanka Sahu -RE
जम्मू और कश्मीर

पुलवामा के CRPF कैंप में शाह ने गुजारी रात एवं सुबह हमले में शहीद जवानों को किया नमन

Author : Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • पुलवामा के शहीद स्मारक पर अमित शाह ने पौधारोपण किया

  • आज सुबह पुलवामा हमले में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

  • अमित शाह ने पुलवामा के CRPF कैंप में गुजारी रात

जम्मू कश्मीर, भारत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का तीन दिवसीय जम्मू कश्मीर का दौरा पूरा हो गया है और उन्‍होंने अपने दौरे के अंतिम दिन की रात पुलवामा के CRPF कैंप में रहकर रात गुजारी। इसके बाद आज सुबह अमित शाह ने पुलवामा के कायराना आतंकी हमले के दौरान शहीद हुए जवानों को नमन किया व श्रद्धांजलि दी।

पुलवामा हमले में शहीद CRPF जवानों को दी श्रद्धांजलि :

गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर में पुलवामा के सीआरपीएफ कैंप में पुलवामा हमले में शहीद CRPF जवानों को श्रद्धांजलि देकर उन्‍हें नमन किया, इस दौरान अमित शाह के साथ जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा मौजूद रहे।

शहीद स्मारक पर शाह ने किया पौधारोपण :

तो वहीं, अमित शाह ने इस दौरान पुलवामा के शहीद स्मारक पर हमारे वीर बलिदानियों की स्मृति में पौधारोपण भी किया।

बता दें कि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा कल रात उसी जगह पर थे, यहां 14 फरवरी, 2019 को आंतकी हमले में 40 जवान शहीद हो थे। शाह और सिन्हा ने लेथपोरा स्थित सीआरपीएफ के कैंप में पहुंचकर जवानों से मुलाकात कर, उन्हें संबोधित भी किया। साथ ही जवानों को संबोधित करने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने टेबल्स पर जवानों के बीच बैठकर उनके साथ डिनर किया था और पूरी रात उन्होंने इसी कैंप में गुजारी।

जवानों को संबोधित कर अमित शाह ने कहीं ये बातें-

पुलवामा जिले के लेथपोरा में सीआरपीएफ कैंपस में 'सैनिक सम्मेलन' को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, ‘‘मैं एक रात आप लोगों के साथ गुजारना चाहता हूं और आपकी समस्याओं को समझना चाहता हूं।’’

  • केंद्र शासित प्रदेश के उनके दौरे के दौरान यह सबसे अहम पड़ाव है। जम्मू कश्मीर में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत हद तक सुधरी है। उन्हें उम्मीद है कि, वह अपने जीवनकाल में शांतिपूर्ण जम्मू कश्मीर देख सकेंगे जिसका सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देखा है।

  • जब आजादी के 100 साल पूरे होंगे तब भारत कहां होगा, ये वर्ष इसके लक्ष्य तय करने का वर्ष है। आज मैं आपको कोई लक्ष्य देने नहीं आया हूँ, लेकिन इन लक्ष्यों की पूर्ति तभी हो सकती है जब हम अपने देश को नापाक दृष्टि से देखने वालों से इसे सुरक्षित कर लें और ये काम CAPF ही कर सकती है।

  • मोदी सरकार ने CAPF के जवानों व उनके परिवार के लिए ढेरों काम किए हैं। हमने आयुष्मान CAPF कार्ड शुरू किया है,और मेरा आग्रह है कि हर जवान को दो कार्ड दिए जाएं, एक वो अपने पास रखे और दूसरा उसके परिवार के पास रहे। सुरक्षाबलों के परिवार की चिंता हमारी जिम्मेदारी है।

  • जब हमारे देश के किसी भी प्रदेश में कोई हिंसा या घटना होती है तो वहां के मुख्यमंत्री सबसे पहले CRPF की रैपिड एक्शन फोर्स मांगते हैं, यह CRPF की विश्वसनीयता को दिखाता है। हमें इस परंपरा को और आगे बढ़ाना है।

  • जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजी जो पहले आम बात थी आज अदृश्य हो गई है। आतंकवाद के प्रति मोदी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति है। हम आतंकवाद को सहन नहीं कर सकते हैं। कश्मीर की जनता की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।

  • देश हित में धारा 370 हटने के बाद घाटी में हिंसा की अटकलें लगाई जाती थी, लेकिन CRPF की मुस्तैदी के कारण कहीं पर किसी को एक गोली भी नहीं चलानी पड़ी ये हम सभी के लिए बहुत गर्व का विषय है। आपकी मुस्तैदी के कारण ही बिना रक्तपात के आज जम्मू-कश्मीर में विकास के नए युग की शुरुआत हुई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT