DSP Devendra Singh
DSP Devendra Singh Social Media
जम्मू और कश्मीर

वर्दी की आड़ में आतंकियों का साथ, छापेमारी में संदिग्ध सामान बरामद

Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। जम्‍मू-कश्‍मीर में दो आतंकियों के साथ गिरफ्तार DSP देवेंद्र सिंह की हैरान कर देने वाली असलियत जब से सामने आई है, तभी से सुरक्षा एजेंसियां DSP के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर उसका अतीत खंगालने में जुटी हुई है, आए दिन इस मामले की कुछ न कुछ खबर सामने आ रही हैं, अब यह खुलासा हुआ है कि, DSP देवेंद्र सिंह के रिश्तेदारों के घर छापेमारी में बड़ी मात्रा में हथियार व लाखों रूपये बरामद हुए हैं।

सुरक्षा एजेंसियों का DSP के घर छापा :

श्रीनगर में सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जब डीएसपी देवेंद्र सिंह के रिश्तेदारों के घर की छापेमारी की गई, तो इस दौरान सुरक्षा एजेंसियों ने एक बैंक ऑफिसर, एक डॉक्टर के घर पहुंची और तलाशी ली है। इसके अलावा श्रीनगर के इंदिरा नगर में स्थित शिव मंदिर की भी तलाशी ली गई और छापेमारी के लिए ड्रोन कैमरे का प्रयोग किया गया है।

खुफिया सूत्रों के मुताबिक, इस छापेमारी में सेना की 15वीं कोर का पूरा नक्शा, साढ़े सात लाख रुपये और बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। वहीं, सुरक्षा एजेंसियों को यह शक भी है कि, देवेंद्र सिंह ने अपने रिश्तेदारों के घर पर पैसा छुपाकर रखा है। बताते चलें कि, कुछ सालों से देवेंद्र सिंह अपने एक रिश्तेदार के घर किराए पर रहा था। इस कारण उसके रिश्तेदार के यहां भी छापेमारी की गई।

कुछ ही दिनों में DSP का होने वाला था प्रमोशन :

बताया जा रहा है कि, डीएसपी देवेंद्र सिंह का कुछ की दिनों में प्रमोशन होने वाला था। वह पुलिस अधीक्षक (SP) के पद पर पहुंचने वाले थे, उनका नाम उन अधिकारियों की लिस्ट में शामिल था, जो पदोन्नति पाने वाले थे।

चौंकाने वाली बात है कि, जब डीएसपी देवेंद्र सिंह को अरेस्‍ट किया तब वह कुछ दिनों से छुट्टी पर थे और वर्दी की आड़ में आतंकियों की मदद करने की असलियत सामने आ गई। बता दें कि, दक्षिण कश्मीर में हिजबुल मुजाहिद्दीन और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के साथ गाड़ी में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक डीएसपी देवेंद्र सिंह भी मौजूद थे एवं इन आतंकियों के साथ मिलीभगत के शक में डीएसपी देवेंद्र सिंह की गिरफ्तारी की गई थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT