Jammu-Kashmir: सांबा में फिर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन का मूवमेंट
Jammu-Kashmir: सांबा में फिर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन का मूवमेंट Social Media
जम्मू और कश्मीर

Jammu-Kashmir: सांबा में फिर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन का मूवमेंट, BSF ने चलाया सर्च अभियान

Sudha Choubey

सांबा, भारत। जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में पाकिस्तान अपने नापाक इरादों को अंजाम देने से बाज नहीं आता है, लेकिन सुरक्षाबलों के आगे उसे मुंह की खानी पड़ती है। ऐसे में आज रविवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आज पाकिस्तान की साजिश को एक बार फिर से नाकाम कर दिया। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सीमा की तरफ से आ रहे ड्रोन को मार गिराया।

मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू कश्मीर संभाग के जिला सांबा के सीमावर्ती गांवों में शनिवार रात पाकिस्तानी ड्रोन की हलचल देखी गई। जिसके बाद इसको लेकर पुलिस एसओजी और सीआरपीएफ ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। हालांकि, अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को कुछ भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है।

इस मामले की जानकारी पुलिस ने दी है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) के सूत्रों ने बताया कि, जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास सारथी कलां गांव में संदिग्ध ड्रोन गतिविधि की सूचना मिली है।

बीएसएफ के सूत्रों ने कही यह बात:

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सूत्रों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, "जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास सारथी कलां गांव में संदिग्ध ड्रोन गतिविधि की सूचना मिली है। इस मामले में सूत्रों ने कहा कि, "यह रीगल सीमा चौकी के पास है। इस स्थान पर अतीत में पाकिस्तान से ड्रोन द्वारा हथियार गिराने के कई प्रयास किए गए हैं। बीएसएफ इलाके की तलाशी ले रही है।"

मामले को लेकर डीएसपी एसओजी ने बताया कि, "सांबा के सीमांत गांवों में ड्रोन देखे जाने की सूचना के बाद संबंधित इलाकों में तलाशी अभियान चलाया गया। इसमें यह सुनिश्चित किया गया कि, ड्रोन द्वारा हथियार, गोला-बारूद या मादक पदार्थ न गिराया गया हो।"

इससे पहले भी हो चुकी है ऐसी घटनाएं:

बताते चलें कि, अमरनाथ यात्रा के दौरान भी पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय सीमा में घुसने की वारदातें हुई थीं। अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र के खोड़ा पोस्ट के सामने से पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय सीमा में घुस आया था। अमरनाथ यात्रा के बीच एक महीने में दो बार ड्रोन देखा गया था। खोड़ा पोस्ट पर सीमा में घुसने वाला ड्रोन करीब 15 मिनट तक भारतीय क्षेत्र में रहा था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT