ऑनलाइन पढ़ाई से परेशान बच्‍ची ने PM मोदी से की शिकायत- LG ने लिया संज्ञान
ऑनलाइन पढ़ाई से परेशान बच्‍ची ने PM मोदी से की शिकायत- LG ने लिया संज्ञान Social Media
जम्मू और कश्मीर

ऑनलाइन पढ़ाई से परेशान बच्‍ची ने PM मोदी से की शिकायत- LG ने लिया संज्ञान

Author : Priyanka Sahu

जम्मू-कश्मीर, भारत। पूरी दुनिया में महामारी कोविड-19 ने इस कदर तहलका मचाया कि, देश के सभी स्कूलों व कोचिंग संस्थानों को बंद करने की नौबत आ गई, ऐसे में बच्‍चों को ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जा रही है, जिसके चलते छोटी से लेकर बड़ी क्‍लॉस तक के बच्‍चों को घर पर ही मोबाइल और कंप्यूटर के सहारे घंटों तक ऑनलाइन क्लास करनी पड़ रही है जो शायद बच्चों पसंद नहीं आ रहा है। इस बीच केंद्र शासित प्रदेश जम्‍मू-कश्मीर की एक बच्‍ची का वीडियो जमकर वायरल हुआ।

दरसअल, वायरल वीडियो में 6 साल की कश्‍मीरी बच्‍ची ने ऑनलाइन क्लास की परेशानी व पढ़ाई के बोझ को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक अपनी बात पहुंचाने के लिए इस अंदाज में शिकायत की है और बच्ची का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है, इस वीडियो के जरिए मासूम बच्‍ची ने ऑनलाइन क्लास के दौरान आ रही दिक्कतों को बारे में बताया है। 29 मई को एक कश्मीरी ब्लॉगर वखालू के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया यह वीडियो तकरीबन 1 मिनट का है, जिसके देखने वाले बहुत से लोगों ने बच्ची के शिकायत करने के अंदाज की तारीफ की, तो बहुत से लोगों ने उसकी शिकायत को वाजिब भी बताया।

वायरल हुए वीडियो में मासूम बच्‍ची यह कहती नजर आ रही है-

असलाम वालेकुम मोदी साब, मैं 6 साल की लड़की हूं। मैं आपको जू़म क्लास के बारे में कुछ बताना चाहती हूं, जो 6 साल के छोटे बच्चे होते हैं, उनको मैडम और टीचर ज्यादा काम क्यों देते हैं? इतना काम तो बड़े बच्चों को देना चाहिए। मैं सुबह उठती हूं, 10 बजे से 2 बजे तक क्लास होती है। इंग्लिश, मैथ, उसके बाद उर्दू, फिर EVS और उसके बाद कंप्यूटर... इतना ज्यादा काम बड़े बच्चों को देना चाहिए। छोटे बच्चों को इतना काम क्यों देते हैं? अब क्या करें! असलाम वालेकुम मोदी साहब, बाय।

बच्चों की परेशानी दूर करने जल्द ही पॉलिसी बनाने का आदेश :

तो वहीं, इस छोटी बच्‍ची वायरल वीडियो पर जम्मू-कश्मीर के LG मनोज सिन्हा की भी नजर पड़ी, उन्‍होंने भी बच्‍ची की बात सुनी तो उन्होंने ये आदेश दिया है। LG मनोज सिन्हा ने कहा- छोटे बच्चों की परेशानी दूर करने के बारे में जल्द ही पॉलिसी बनाने का आदेश दे दिया। साथ ही एलजी ऑफिस की ओर से बच्ची की शिकायत वाले ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अपने ट्वीट में लिखा-

बहुत प्यारी शिकायत, इसे स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट को भेज दिया गया है। उनसे कहा गया है कि, स्कूल के बच्चों का होमवर्क कम करने के लिए 48 घंटे के भीतर पॉलिसी बनाई जाए। बचपन भगवान का दिया एक उपहार है. बचपन के दिन जीवंत और आनंद से भरे होने चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT