लद्दाख-कश्मीर का संपर्क टूटा, करगिल व जम्मू कश्मीर के बीच 4 उड़ानें संचालित
लद्दाख-कश्मीर का संपर्क टूटा, करगिल व जम्मू कश्मीर के बीच 4 उड़ानें संचालित Social Media
जम्मू और कश्मीर

लद्दाख-कश्मीर का संपर्क टूटा, करगिल व जम्मू कश्मीर के बीच 4 उड़ानें संचालित

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। केन्द्रशासित प्रदेश लद्दाख को कश्मीर से जोड़ने वाले एक मात्र राष्ट्रीय राजमार्ग में गत एक जनवरी से हिमपात और हिमस्खलन की घटनाओं के कारण बंद रहने से प्रशासन ने करगिल, श्रीनगर और जम्मू के बीच शनिवार को फंसे हुए यात्रियों को निकालने के लिए एएन32 की चार उड़ानों को संचालित करने का फैसला किया।

अधिकारियों ने बताया कि रूक-रूक कर हिमपात होने के साथ साथ हिमस्खलन होने के कारण 434 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग को फिर से खोलने में देरी हो रही। जो इस वर्ष एक जनवरी से बंद पड़ा है। उन्होंने बताया हालांकि ताजा बर्फबारी होने से पहले सड़क को कुछ घंटों के लिए खोला गया था, लेकिन मार्च के पहले सप्ताह में सड़क को फिर से बंद कर दिया गया। हाल ही में जोजिला दर्रे में बर्फ हटाने के दौरान हिमस्खलन की चपेट में आने से बीकोन परियोजना के एक चालक की मौत हो गई थी।

विशेष रूप से सोनमर्ग-जोजिला-जीरो पॉइंट और मीनमर्ग के बीच खराब मौसम और हिमस्खलन की चेतावनी के बावजूद बीकोन परियोजना के कर्मचारी सड़क पर से बर्फ हटाने के काम में जुटे हुए हैं। श्रीनगर-लेह राजमार्ग के ऑल वेदर रोड बनाने के लिए ज़ोजिला में सुरंग बनाने का काम शुरू हो चुका है। अधिकारियों ने कहा कि खराब मौसम के कारण करगिल कोरियर की सभी हवाई उड़ानें शुक्रवार को रद्द कर दी गई थी। शनिवार से हालांकि एएन32 की दो-दो उड़ानें करगिल-श्रीनगर और करगिल-जम्मू के बीच संचालित की गयी। इस साल के सर्दियों में राजमार्ग बंद होने के बाद से लेह, करगिल से जम्मू, श्रीनगर और चंडीगढ़ के बीच कई हजार यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया है।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT