Pak Ceasefire Violation
Pak Ceasefire Violation Social Media
जम्मू और कश्मीर

कायराना हरकत पाकिस्‍तान को पड़ी महंगी, 3-4 रेंजर्स ढेर

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • जम्मू कश्मीर के पुंछ-राजौरी सेक्टर में फायंरिग व बमबारी

  • भारतीय सेना का PAK को करारा जवाब, 3-4 जवान ढेर

  • पाक को सीजफायर उल्लंघन करना पड़ा महंगा

  • भारतीय सेना ने पाक सेना की कई चौकियां को किया तबाह

  • भारत का एक जवान शहीद, तो पाक के 4 मरेंगे : भारतीय सेना

राज एक्‍सप्रेस। पाकिस्तान अपनी कायराना हरकत से बाज नहीं आ सकता है, वह अपनी सेना द्वारा लगातार सीजफायर उल्लंघन (Pak Ceasefire Violation) कराए जा रहा है, जिसका भारतीय सेना भी मुंहतोड़ जवाब दे रही है और एक बार फिर कामयाबी हासिल करते हुए पाकिस्तान के 3 से 4 सैनिकों को ढेर किया है। पाकिस्‍तान को नियंत्रण रेखा (LOC) पर सीजफायर उल्लंघन करना काफी मंहगा पड़ रहा है।

भारी गोलीबारी और बमबारी :

पाकिस्‍तान द्वारा गुरुवार रात पुंछ-राजौरी सेक्टर में LOC के पास अचानक फायंरिग व बमबारी की गई। साथ ही पाकिस्तान की तरफ से मोर्टार भी दागे गए, हालांकि जवाबी कार्रवाई में भारत की सेना भी कम नहीं उन्‍होंने भी पाकिस्‍तान को करारा जवाब देते हुए पाकिस्तानी सेना की चौकियों को तबाह कर दिया है।

वहीं, इससे पहले बीते दिनों यानी बुधवार को जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर के पास सीजफायर का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तान ने मोर्टार दागे और फायरिंग की थी, इस दौरान भारतीय सेना ने भी पाकिस्‍तानी सेना को सबक सिखाया था, जिसमें उसके 2 जवान मारे गए थे, लेकिन पाकिस्तानी फायरिंग में भारत का एक जवान शहीद हो गया था। इस पर भारतीय सेना ने भी साफ यह बात कही थी कि...

''अगर LOC पर भारत का एक भी जवान शहीद हुआ, तो पाकिस्तान के कम से कम 4 सैनिक मारे जाएंगे।''

बता दें कि, करीब 48 घंटे से भी कम समय में भारतीय सेना ने बदला लेते हुए जवाबी कार्रवाई में 6 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT