J&K में कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन कर बोले राहुल- पूर्ण राज्य का दर्जा मिले वापस
J&K में कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन कर बोले राहुल- पूर्ण राज्य का दर्जा मिले वापस Twitter
जम्मू और कश्मीर

J&K में कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन कर बोले राहुल- पूर्ण राज्य का दर्जा मिले वापस

Author : Priyanka Sahu

जम्मू-कश्मीर, भारत। कांग्रेस नेता राहुल गांधी केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं, इस दौरान राहुल गांधी ने प्रसिद्ध हजरतबल मस्जिद के प्रांगण में देश की सुख-शांति व समृद्धि की दुआ मांगी। इसके बाद श्रीनगर में बने नए कांग्रेस भवन का उद्घाटन किया।

राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित :

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस के कार्यालय का उद्घाटन किया और उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा- वे संसद में बोलने नहीं देते हैं, हमें दबा देते हैं। मैं संसद में पेगासस, राफेल, जम्मू-कश्मीर, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी के बारे में नहीं बोल सकता। ये लोग हिंदुस्तान की सभी संस्थाओं पर हमला कर रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्ज़ा वापस मिलना चाहिए और स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव होने चाहिए।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी

नेताओं के प्रतिनिधिमंडल से की मुलाकात :

तो वहीं, जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस के कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम के बाद प्रदेश नेतृत्व व नेताओं के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। तो वहीं, इस कार्यक्रम से पहले आज मंगलवार सुबह कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गांदरबल के श्री खीर भवानी दुर्गा मंदिर पहुंचकर पूजा की

370 हटाने के बाद राहुल गांधी का पहला घाटी दौरा :

बता दें कि, जम्मू-कश्मीर घाटी में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ये पहला का दौरा दो दिवसीय दौरा है। बीते दिन सोमवार शाम को ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी श्रीनगर पहुंचे थे और इस दौरान उन्‍होंने यहां पर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर के बेटे की शादी में हिस्सा लिया था और जब कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी का श्रीनगर हवाई अड्डे पर पहुंचे थे, तो इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीए मीर, रजनी पाटिल, पीरजादा मो सैयद, सैफुद्दीन सोज, तारिक़ हमीद कर्रा, रमण भल्ला सहित अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT