जम्मू कश्मीर में CISF के जवानों की बस पर आतंकियों ने किया हमला
जम्मू कश्मीर में CISF के जवानों की बस पर आतंकियों ने किया हमला Social Media
जम्मू और कश्मीर

जम्मू कश्मीर में CISF के जवानों की बस पर आतंकियों ने किया हमला

Priyanka Sahu

जम्मू कश्मीर, भारत। जम्मू कश्मीर के इलाकों में आतंकियों की कुछ न कुछ साजिशों के कारण उनके खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई कर कई आतंकियों का सफाया कर रहे हैं, लेकिन फिर भी वे बाज नहीं आ रहे हैं। अब आज शुक्रवार को सुबह-सुबह से जम्मू कश्मीर से यह खबर समाने आई कि, यहां आतंकियों ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों की बस पर हमले की घटना को अंजाम दिया है।

CISF ने आतंकी हमले में की जवाबी कार्रवाई :

मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के चड्ढा कैंप के पास ही आज सुबह करीब सवा चार बजे बस CISF के 15 जवानों को ड्यूटी पर ले जा रही थी, इसी दौरान घात लगाकर बैठे पर आतंकियों ने CISF की बस पर हमला कर दिया। इस दौरान सीआईएसएफ ने आतंकी हमले का डटकर मुकाबला कर जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक एएसआई शहीद हो गया और दो अन्य घायल हो गए।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) अधिकारी ने बताया कि, ''जम्मू-कश्मीर: जम्मू के चड्ढा कैंप के पास सुबह करीब सवा चार बजे CISF के 15 जवानों को ड्यूटी पर ले जा रही बस पर आतंकियों ने हमला किया। CISF ने आतंकी हमले में जवाबी कार्रवाई की, जिससे आतंकियों को भागने पर मजबूर होना पड़ा।''

कार्रवाई में CISF के एक एएसआई की मौत :

इसके अलावा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, ''इस कार्रवाई में CISF के एक एएसआई की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।''

सुंजवां इलाके के पास मुठभेड़ :

तो वहीं, जम्मू के सुंजवां इलाके के पास मुठभेड़ हो रही है, जिसमें कुल दो आतंकवादी मारे गए हैं। इस बारे में जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह जानकारी दी देते हुए बताया कि, ''घेराबंदी कर इलाका खाली करा दिया है। मुठभेड़ जारी है। ऐसा लग रहा है कि आतंकी घर में छिपे हुए हैं।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT