लालू यादव की मुलायम-अखिलेश संग मुलाकात
लालू यादव की मुलायम-अखिलेश संग मुलाकात Twitter
भारत

लालू यादव की मुलायम-अखिलेश संग मुलाकात

Author : Priyanka Sahu

उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक गतिविधियां अभी से बढ़ती नजर आ रही हैं। इस बीच आज सोमवार को नई दिल्ली में समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने चारा घोटाला मामले में जमानत पर बाहर आए राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की।

दोनों नेताओं के बीच हुई चर्चा :

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव आज सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख व उत्तर प्रदेश के पूर्व CM मुलायम सिंह यादव से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। इस दौरान मुलायम सिंह के बेटे और सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी मौजूद रहे। अखिलेश यादव दोनों नेताओं के बीच चाय पर करीब 40 मिनट तक बातचीत हुई। दोनों दिग्गज नेताओं की इस मुलाकात की तस्वीरें उत्तर प्रदेश के पूर्व CM अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की, जिसमें दोनों नेता चाय पीते और बातचीत करते नजर आ रहे हैं।

मुलाकात के बाद लालू यादव ने किया ट्वीट :

तो वहीं, मुलायम-अखिलेश के साथ मुलाकात के बाद लालू प्रसाद यादव ने अपने ट्वीट में लिखा- देश के वरिष्ठतम समाजवादी साथी आदरणीय मुलायम सिंह जी से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना। खेत-खलिहान, ग़ैर-बराबरी, अशिक्षा, किसानों, गरीबों व बेरोजगारों के लिए हमारी सांझी चिंताएं और लड़ाई है। आज देश को पूंजीवाद और सम्प्रदायवाद नहीं, बल्कि लोकसमता एवं समाजवाद की अत्यंत आवश्यकता है।

बता दें कि, जमानत पर बाहर आए लालू प्रसाद यादव अभी नई दिल्ली में ही अपनी बेटी और सांसद मीसा भारती के आवास पर रुके हुए हैं। हाल ही के दिनों में उन्होंने मुलाकातों का दौर शुरू किया है, बीते दिनों ही राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रमुख शरद पवार ने भी लालू यादव से मुलाकात की थी। गौर करने वाली बात तो यह है कि, विपक्ष के नेेेताओं के बीच यह मुलाकातें अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले हो रही हैं। इसी के साथ ये भी बताते चलें कि, UP चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी और एनसीपी का गठबंधन हुआ है, इस बीच अन्य विपक्षी दल भी समाजवादी पार्टी के साथ आ सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT