बंगाल में फिर आ रही ममता दीदी की सरकार, बधाई देने वालों का लगा ताता
बंगाल में फिर आ रही ममता दीदी की सरकार, बधाई देने वालों का लगा ताता Syed Dabeer Hussain - RE
भारत

बंगाल में फिर आ रही ममता दीदी की सरकार, बधाई देने वालों का लगा तांता

Author : Priyanka Sahu

पश्चिम बंगाल, भारत। देश के महामारी कोरोना के संकटकाल के बीच आज 2 मई को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के अब तक के नतीजों में TMC ही जीत की जमकर बाजी मार रही है और BJP हार की ओर नजर आ रही है। इस बीच ममता दीदी को बधाई दिए जाने का दौर शुरू हो गया है।

इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सपा के मुखिया अखिलेश यादव समेत बड़े से बड़े नेताओं ने ममता दीदी को बधाई दी है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता दीदी को बधाई, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की जीत पर उनके अगले कार्यकाल के लिए उन्हें मेरी शुभकामनाएं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
पश्चिम बंगाल में भारी जीत पर बधाई ममता दीदी, क्या लड़ाई रही.... पश्चिम बंगाल के लोगों को भी बधाई।
अरविंद केजरीवाल, दिल्‍ली के मुख्यमंत्री
प. बंगाल में भाजपा की नफ़रत की राजनीति को हराने वाली जागरुक जनता, जुझारू सुश्री ममता बनर्जी जी व टीएमसी के समर्पित नेताओं व कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई! ये भाजपाइयों के एक महिला पर किए गए अपमानजनक कटाक्ष ‘दीदी ओ दीदी’ का जनता द्वारा दिया गया मुँहतोड़ जवाब है। # दीदी_जिओ_दीदी
अखिलेश यादव, सपा के अध्‍यक्ष
Congratulations Tigress of Bengal... ओ दीदी, दीदी ओ दीदी!
शिवसेना सांसद संजय राउत
ममाता बनर्जी को उनकी शानदार जीत पर शुभकामनाएं, बांटने वाली ताकतों को हराने के लिए पश्चिम बंगाल की जनता को बधाई।
पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती
आपको शानदार जीत पर बधाई. आइए हम लोगों के कल्याण और सामूहिक रूप से महामारी से निपटने के लिए अपना काम जारी रखें।
NCP चीफ शरद पवार

बता दें कि, बंगाल चुनाव नतीजों के अनुसार, TMC बाजी मार चुकी है, क्‍योंकि टीएमसी 200 का आंकड़ा पार कर आगे निकल गई, जबकि बीजेपी 90 के आंकड़ा से भी नीचे है।

पश्चिम बंगाल चुनाव के नतीजे के बाद अब ये है कि, राज्‍य के सत्‍ता का राजपाट फिर ममता दीदी के हाथ आया है। वैसे बंगाल में 10 सालों से ममता बनर्जी ही सत्ता पर कब्‍जा कर रखी है और इस इस बार भाजपा ने ममता बनर्जी की TMC पार्टी को टक्कर देने का मन बनाया था एवं पूरे दमखम से BJP ने TMC को हराने की कोशिश की थी, लेकिन नहीं हरा पाई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT