Lockdown Extended to 29 May in Telangana
Lockdown Extended to 29 May in Telangana Kavita Singh Rathore -RE
भारत

मुख्यमंत्री राव ने की तेलंगाना में लॉकडाउन को बढ़ाने की घोषणा

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा की थी। पूरे देश में सम्पूर्ण लॉकडाउन के बावजूद बढ़ते मामलों को देखकर सरकार ने लॉकडाउन की इस अवधि बढ़ाकर 14 मई तक जारी रखने की घोषणा की। वहीं अब तेलंगाना में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने लॉकडाउन को 29 मई तक बढ़ाने की घोषणा की है।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री का फैसला :

तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने मंगलवार देर रात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जरिए एक बैठक बुलाई थी जिसमे उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए लॉकडाउन को 29 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया। बताते चलें कि, अभी तक सभी राज्यों में तेलंगाना लॉकडाउन को इतना आगे तक बढ़ाने वाला पहला राज्य है। फिलहाल देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है जो, 17 मई तक चलेगा उसके केंद्र सरकार सभी राज्यों के साथ बैठक करके लॉकडाउन को और आगे बढ़ाना है या नहीं इसका फैसला करेंगे। परन्तु तेलंगाना सरकार ने उससे पहले ही लॉकडाउन को बढ़ाने की घोषणा कर दी है।

मुख्यमंत्री की अपील :

तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने लोगों से अपील की है कि, वह शाम छह बजे से पहले आवश्यक वस्तुओं की खरीद-फरोख्त कर घर चले जायें। सात बजे से कर्फ्यू लागू हो जायेगा और इसके बाद घूमने पर पकड़े जाने पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।

तेलंगाना में कोरोना की स्थिति :

तेलंगाना से कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के अब तक कुल 1096 मामले सामने आ चुके हैं। इन मामलों में से फिलहाल 439 सक्रिय हैं। वहीं 5 मई को तेलंगाना से कोरोना के 11 मामले सामने आए थे। इसके अलावा वहां अब तक कोरोना के चलते 29 की मृत्यु हो चुकी हैं तो, 628 मरीज स्वस्थ हो कर अपने घर भी जा चुके हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT