रतलाम हॉस्पिटल के संचालक पर लगा जुर्माना
रतलाम हॉस्पिटल के संचालक पर लगा जुर्माना Social Media
मध्य प्रदेश

महासंकट में बड़ी कार्यवाही : रतलाम हॉस्पिटल के संचालक पर लगा जुर्माना

Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में कोरोना संकटकाल के बीच अप्रत्याशित घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं वहीं दूसरी ओर इसे काबू करने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई भी जारी है, मध्यप्रदेश के रतलाम में प्रसूति के लिए ज्यादा राशि लेने पर रतलाम हॉस्पिटल के संचालक पर 10 हजार रूपयें का जुर्माना लगाया गया है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर जिले के ग्राम रावटी निवासी शिकायतकर्ता दीपक राठौर की शिकायत पर जांच की गई। शिकायतकर्ता ने हॉस्पिटल द्वारा उनकी पत्नी की प्रसूति में अधिक राशि लिए जाने की शिकायत की थी।

इस मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर नानावरे ने जाँच पड़ताल के बाद मध्यप्रदेश उपचर्यागृह तथा रूजोपचार संबंधी अधिनियम के तहत यहाँ के शास्त्री नगर में स्थित रतलाम हॉस्पिटल के संचालक पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही प्रसूति में ली गई अतिरिक्त राशि 21341 रुपए वापस लौटाने के निर्देश भी दिए गए हैं। आदेश का पालन नहीं होने पर अस्पताल की मान्यता समाप्ति की कार्यवाही की जाएगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT