20 से अधिक डंपर किए जब्त
20 से अधिक डंपर किए जब्त  Priyanka Yadav
मध्य प्रदेश

सीहोर: रेत व्यापार पर बड़ी कार्रवाई 20 से अधिक डंपर किए जब्त

Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। नसरूल्लागंज क्षेत्र में रेत खदान एवं स्टॉक से कंपनियों को रेत बेचे जाने की अनुमति मिलने के दूसरे दिन पुलिस के द्वारा रेत के व्यापार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 20 डंपरों को जब्त किया है। बोरखेड़ा से गोपालपुर के बीच पुलिस के द्वारा चलाए गए जांच अभियान के दौरान यह डंपर पकड़ में आए। गुरूवार को एसडीओपी के निर्देशन में पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया था, नसरूल्लागंज से लेकर गोपालपुर तक चले इस अभियान के अंतर्गत पुलिस को क्षमता से अधिक व बिना रॉयल्टी के लगभग 20 डंपर मिले पुलिस ने जब इन डंपर चालकों को रोककर कार्रवाई प्रारंभ की तो कई चालक डंपर छोड़कर फरार हो गए। इस दौरान पुलिस को वाहनों को ले जाने में मशक्क्त भी करना पड़ी।

पुलिस ने की कार्रवाई

पुलिस का यह अभियान देर शाम तक चला और इसकी जानकारी खनिज विभाग के अधिकारी को दी गई देर शाम को खनिज अमला गोपालपुर पहुंचा और वहां पर डंपरों की जांच का सिलसिला जारी है। ज्ञातव्य है कि रेत का कारोबार शुरू करने के लिए कंपनियों को एनजीटी की एनओसी व राजस्व अधिकारी द्वारा स्टॉक की सत्यापन रिपोर्ट मांगी गई थी। जिस पर दोनों ही कंपनियों ने दस्तावेज उपलब्ध कराएं और 16 अक्टूबर से कंपनियों के द्वारा रेत का व्यापार प्रारंभ कर दिया गया। इस दौरान स्टॉक से रेत विक्रय होने पर गुरूवार को बड़ी मात्रा में रेत के वाहन मुख्य मार्ग से रेत भरकर निकले,जिस पर पुलिस की संयुक्त टीम ने वाहनों को पकड़कर थाने में खड़ा कर दिया।

खनिज अधिकारी एमए खान ने बताया कि पकड़े गए वाहनों में रायल्टी पाई गई हैं। वाहनों में कितनी रेत भरी हुई हैं इसकी नपती की जा रही है। यदि वाहनों में क्षमता से अधिक रेत भरकर परिवहन किया जा रहा है तो निश्चित तौर पर वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी। खनिज विभाग की जांच के समय दोनों ही कंपनी के कर्मचारी भी मौके पर मौजूद थे।

रेत कहीं की और रायल्टी कहीं की

सबसे रोचक बात तो यह है कि प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान पकड़े गए वाहनों के पास से रायल्टी तो तत्काल मिल जाती हैं लेकिन वह रेत किस घाट व स्टॉक से भरकर ला रहे हैं इसकी जानकारी नहीं होने के कारण अवैध रूप से रेत का कारोबार चलता रहता हैं जिसका सबसे बड़ा खामियाजा राजस्व विभाग को भुगतना पड़ता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT