राजधानी में मिले कोरोना के 202 नए मरीज
राजधानी में मिले कोरोना के 202 नए मरीज  Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

भोपाल कोरोना अपडेट: राजधानी में मिलें 202 नए मरीज, मौत का आंकड़ा भी हुआ 575

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। बीते साल की शुरूआत में जहां महामारी कोरोना वायरस ने दस्तक दी थी वहीं आज साल 2020 के साथ कोरोना का कहर खत्म समाप्त नहीं हुआ है जिसकी धीमी रफ्तार के साथ कोरोना के नए मामले सामने आते जा रहे हैं, इस बीच ही राजधानी भोपाल में कोरोना के 202 नए मामले आए हैं तो वहीं कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 39123 हो गया है।

राजधानी में कोरोना की स्थिति की जानकारी

इस संबंध में, प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार राजधानी में कोरोना की स्थिति को लेकर बताते चलें कि, बीते 24 घंटों में जहां कुल 2 मौत दर्ज हुईं। वहीं, कुल मौत का आंकड़ा 575 हो गया है। इसके साथ ही राहत की बात करें तो बीते 24 घंटों में 193 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिनके साथ कुल स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 36554 हो गई है। इसके अतिरिक्त जानकारी देते हुए बताते चलें कि, राजधानी में अब तक कुल जांच 492146 है तो वही कोरोना से सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 1994 है।

प्रदेश में कोरोना के नए स्ट्रेन की दस्तक से बिगड़े हालात

इस संबंध में, प्रदेश में कोरोना की रफ्तार जहां कम और ज्यादा होती जा रही थी वहीं बीते कुछ दिनों में कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर भी दस्तक सुनाई दी है जहां ब्रिटेन से आई जबलपुर की महिला कोरोना पॉ़जीटिव पाई गई है जिसके सैंपल को पुणे भेजा गया है तो वहीं उसे अस्पताल में अलग से भर्ती कराया गया है। राजधानी भोपाल में 900 से ज्यादा मरीज होम आइसोलेशन में हैं। इसके अलावा कई मरीजों का इलाज शहर के विभिन्न सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में हो रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT