मिले 209 नए संक्रमित मरीज
मिले 209 नए संक्रमित मरीज  Syed Dabeer-RE
मध्य प्रदेश

भोपाल: राजधानी में कोरोना के तेवर फिर हुए गरम, मिले 209 नए संक्रमित मरीज

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का प्रकोप जहां छाया हुआ है वहीं दूसरी तरफ बीते 6 महीनों से संक्रमण की रफ़्तार तेज नहीं हुई है जिसके चलते संक्रमण के नए मामले सामने आते जा रहे हैं, इस बीच ही आज यानि बुधवार को 209 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जो बीते कुछ दिनों से ज्यादा है। साथ ही राजधानी में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 11,067 हो गई है तो वहीं 9011 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। साथ ही अब तक 293 लोगों ने दम तोड़ दिया है।

सीरो सर्वे शुरू होने के पहले कोरोना के तेवर हुए गरम

इस संबंध में, प्रदेश की राजधानी में सीरो सर्वे शुरू होने के एक दिन पहले कोरोना का तेवर गरम हुए, जिसके साथ ही एम्स से 6 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जीएमसी से दो डॉक्टर कोरोना संक्रमित निकले, चिरायु कैंपस से 1 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया। साथ ही मैनिट क्वारेंटाइन सेंटर से 2 व्यक्ति पॉजिटिव निकले, सायबर सेल डिपो चौराहा से 1 व्यक्ति संक्रमित मिला है।

Eme सेंटर में फिर मिले संक्रमित मरीज

इस संबंध में, राजधानी के कई क्षेत्रों से संक्रमण के नए मामले मिलते जा रहे हैं जिसमें सीआरपीएफ बैरसिया से 1 व्यक्ति पॉजिटिव निकला, Eme सेंटर से 1 जवान पॉजिटिव मिला है। पुलिस रेडियो कालोनी से 2 लोग कोरोना संक्रमित मिले, दूरदर्शन कालोनी से 2 लोग संक्रमित निकले साथ ही स्मृति डिजायर अवधपुरी से एक ही परिवार के 3 सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, अवंतिका एवेन्यू अवधपुरी से एक ही परिवार के 4 लोग संक्रमित मिले, बिजली कालोनी से 2 लोग संक्रमित निकले, बालाजी नगर फेज ।। नीलबड़ से 1 व्यक्ति पॉजिटिव मिला है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT