गुना: तालाब में डूबने से गई जान
गुना: तालाब में डूबने से गई जान Priyanka Yadav
मध्य प्रदेश

गुना: तालाब में डूबने से 3 बच्चों समेत महिला की गई जान

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। जिले के आरोन थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में तालाब में नहाने गई एक महिला सहित तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोन थाना अंतर्गत ग्राम खेरखेड़ी में एक तालाब है। तालाब के पास प्रजापति समाज के लोग रहते हैं। शनिवार की दोपहर प्रजापति समाज के कुछ लोग तालाब में नहाने के लिए गए हुए थे।

थाना प्रभारी आरोन प्रवीणसिंह चौहान ने बताया

मोनिका उर्फ बिट्टो पुत्र रामचरण प्रजापति 10 वर्ष, करण पुत्र रामचरण प्रजापति 6 वर्ष जो कि दोनों भाई-बहन बताए हैं। वहीं अनिकेत पुत्र मनोज प्रजापति 10 वर्ष और सीमा पुत्र मिथुन 20 साल बच्चों की चाची हैं जो बच्चों को बचाने गई थी तो वह भी गहरे पानी में चली और उसने भी हिम्मत हारकर दमतोड़ दिया। तालाब में डूबे सभी बच्चे प्रजापति समाज के होकर एक ही परिवार के बताए गए हैं।

मौके पर पहुंची पुलिस

मौके पर पहुंची पुलिस

उक्त घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी बच्चों के शव निकालकर पीएम के लिए आरोन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम के बाद शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिए हैं। घटना की सूचना मिलते ही एसपी राहुल कुमार लोढ़ा भी मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने तालाब का मौका मुआयना भी किया। इसके बाद एसपी श्री लोढ़ा तालाब में डूबे बच्चों के परिजनों से मिले जहां उन्होंने हर संभव मदद करने के साथ ही शासन से उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT