लापता विधायकों की नहीं कोई खबर
लापता विधायकों की नहीं कोई खबर Social Media
मध्य प्रदेश

लापता विधायकों की नहीं कोई खबर, अब ये सियासी ड्रामा क्या लेगा मोड़

Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। सियासी सरगर्मियों के कारण चर्चा में आए 3 कांग्रेस विधायक अब भी वापस भोपाल नहीं पहुंचे हैं। इन विधायकों में वरिष्ठ आदिवासी नेता एवं पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह, हरदीप सिंह डंग और रघुराज कंसाना शामिल हैं।

निर्दलीय और सरकार को शुरू से समर्थन देने वाले विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा कल दोपहर विमान से यहां पहुंचे थे और उन्होंने दिन में मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। इसके बाद शाम को उनके वापस दिल्ली जानें की खबरें आयीं। श्री शेरा उन चार विधायकों में शामिल थे, जिन्हें कथित तौर पर दक्षिण के एक राज्य की राजधानी स्थित महंगे रिसार्ट में रखे जाने की सूचनाएं यहां पहुंची थीं। शेरा ने कल मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद मीडिया से चर्चा में दावा किया था कि, वे कमलनाथ सरकार को समर्थन शुरू से देते आ रहे हैं और आगे भी देते रहेंगे। इस बीच कांग्रेस के रणनीतिकार इन तीन विधायकों को भी वापस लाने का प्रयास कर रहे हैं।

इसके अलावा एक भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी को लेकर भी असमंजस की स्थिति दिखायी दे रही है। वे हाल के दिनों में दो तीन बार मुख्यमंत्री कमलनाथ और विधानसभा अध्यक्ष एन पी प्रजापति से मुलाकात कर चुके हैं। श्री त्रिपाठी विधानसभा में एक बार कांग्रेस के पक्ष में मतदान भी कर चुके हैं। हालांकि श्री त्रिपाठी का यही दावा है कि उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात अपने विधानसभा क्षेत्र मैहर के विकास को लेकर की है।

13 मार्च को राज्यसभा की 3 सीटों के लिए नामांकन का आखरी दिन :

दूसरी ओर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्यसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों के चयन की कवायद भी कर रही है। राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकनपत्र दाखिले की अंतिम तिथि 13 मार्च है। इस तिथि तक सभी प्रत्याशियों की ओर से नामांकन पत्र दाखिल किया जाना आवश्यक है। इसके अलावा 16 मार्च से राज्य विधानसभा का महत्वपूर्ण बजट सत्र भी शुरू हो रहा है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT