सोन नदी के किनारे लोगों की भीड़
सोन नदी के किनारे लोगों की भीड़ Akhilesh Dwivedi
मध्य प्रदेश

सिंगरौली : सोन नदी में नाव डूबने से दो मासूम बच्चों समेत 3 की जलसमाधि

Author : Akhilesh Dwivedi

सिंगरौली, मध्य प्रदेश। कोरोना संकट के बाद बर्ड फ्लू की दस्तक के बीच भी मध्यप्रदेश में हादसों का कहर नहीं थम रहा, बता दें कि प्रदेश में हादसों की खबरें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं, अब एक और हादसे की खबर मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से सामने आई है, मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के गढ़वा थाना अंतर्गत ग्राम पनवार में सोन नदी घाट पर एक नाव पलटने से हड़कंप मच गया।

क्या है मामला :

जिले के गढ़वा थाना अंतर्गत ग्राम पनवार में सोन नदी घाट पर नाव पलटने से 2 बच्चों समेत 3 की जल समाधि हो गई। बताया गया कि सवारी लेकर जा रही नाव में अचानक पानी भरने लगा जिससे नाव में बैठे लोगों में अफरा तफरी मच गई । दो लोग तैर कर अपनी जान बचाने में कामयाब हुए, लेकिन दो मासूम बच्चे और एक महिला की डूबने से मौत हो गई। गढ़वा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छोटू पिता कैलाश उम्र 12 वर्ष, कन्हैया पिता कैलाश उम्र 14 वर्ष निवासी बेलगड़ी जिला सोनभद्र उत्तर प्रदेश के निवासी है नाव घाट से अपने रिश्तेदारी में जा रहे थे। नाव में सवार एक महिला की डूबने की खबर आ रही है महिला का अभी पता नहीं चल पाया है, महिला कहां की है। घटना की खबर लगते ही थाना प्रभारी गढ़वा निरीक्षक शंख धर द्विवेदी अपने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंच कर सव के तलाश में लगे हैं। शाम तक शव की तलाश नहीं हो पाई थी। नाव में एक बाइक भी थी जिसकी तलाश कर पानी से बाहर निकाल लिया गया है। पुलिस द्वारा तलाश करने का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। सोन नदी के घाट पर स्थानीय लोगों का जमावड़ा लगा रहा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT