रायसेन में निर्माणाधीन दीवार गिरने से हुआ बड़ा हादसा
रायसेन में निर्माणाधीन दीवार गिरने से हुआ बड़ा हादसा Social Media
मध्य प्रदेश

रायसेन में निर्माणाधीन दीवार गिरने से हुआ बड़ा हादसा- 3 बच्चों सहित 4 की मौत

Priyanka Yadav

रायसेन, मध्यप्रदेश। रायसेन (Raisen) से एक दर्दनाक हादसा का मामला सामने आया है। यहां निर्माणाधीन दीवार गिरने से कई लोगों की मौत हो गई है। जिले के सिलवानी तहसील के ग्राम चंदन पिपलिया में तेज बारिश के कारण मकान की दीवार में पानी बैठ गया और तेज आंधी तूफान के कारण मकान की दीवार गिर गई। दीवार गिरने से 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटनास्थल पर पहुंचे एसडीओपी और थाना प्रभारी :

इस घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी और थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस एसडीओपी अधिकारी ने कहा कि, सिलवानी थाना क्षेत्र के चंदन पिपरिया गांव में एक निर्माणाधीन घर की दीवार गिर गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।

3 बच्चों सहित 4 की मौत :

इस घटना में संध्या पिता विश्राम अहिरवार, रितिक पिता अजमेर अहिरवार, पूर्वी पिता मलखान अहिरवार, अखिलेश पिता मुन्नालाल अहिरवार की मौत हो गई।

चार अन्य लोग घायल

वहीं घटना में रोशनी पिता रोकड़ अहिरवार, रंजना पिता मुन्नालाल अहिरवार, शिवानी पिता मुन्नालाल अहिरवार, मानकुंअर पिता मुन्नालाल अहिरवार घायल हो गए। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

घटना पर CM ने दुख जताया :

इस घटना पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया कि रायसेन के सिलवानी के चंदन पिपलिया में निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से अमूल्य जिंदगियों के असामयिक निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। विनम्र श्रद्धांजलि!

ये भी पढ़ें

बताते चलें कि एमपी में हादसों की रफ़्तार तेजी से बढ़ रही है, आए दिन किसी न किसी वजह से हादसे के मामले सामने आ रहे हैं इससे पहले भी मध्यप्रदेश के कई जिलों से ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें-

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT