भोपाल में हुआ हादसा
भोपाल में हुआ हादसा  Social Media
मध्य प्रदेश

भोपाल में हुआ हादसा : डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, हादसे में कई लोग घायल

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स

  • मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हुआ हादसा

  • भोपाल में डिवाइडर से टकराकर पलटी कार

  • इस दर्दनाक हादसे में कई लोग घायल

  • घायलों को पूर्व महापौर शर्मा ने पहुंचाया अस्पताल

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में बढ़ते हादसों के मामले के बीच एक बार फिर एक सड़क दुर्घटना की जानकारी सामने आई है। अब मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक हादसा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल में नूतन कॉलेज के पास एक कार पलटने से कई लोग घायल हो गए हैं जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है।

डिवाइडर से टकराकर पलटी कार :

एमपी के भोपाल में फिर हुआ हादसा, बता दें कि नूतन कॉलेज के पास एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई, हादसे में कार सवार 3 महिला और युवक को चोट लगी। तभी मौके पर मौजूद पूर्व महापौर आलोक शर्मा ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है।

पूर्व महापौर आलोक शर्मा ने किया ट्वीट

पूर्व महापौर आलोक शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि कार एक्सीडेंट में घायल हुए घायलों को तुरंत एक्सीडेंट स्पॉट पर रुककर पलटी हुई कार में से घायलों को निकाल कर अपनी कार में बिठाकर नेशनल हॉस्पिटल में भर्ती कराया, मैं ईश्वर से घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।

मौके पर पहुंची पुलिस :

इस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, हबीबगंज पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। आपको बताते चलें कि एमपी में सड़क दुर्घटना का कहर तेजी से जारी है, बीते दिन पहले ही भोपाल के नज़ीराबाद क्षेत्र से हादसे का मामला सामने आया था। नज़ीराबाद क्षेत्र में डंपर ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी थी। बताया जा रहा था है कि बाइक पर 2 युवक सवार थे। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है वही दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है, घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया था।

बताते चलें कि, एमपी में आए दिन दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिलती रहती हैं, लगातार हो रहे हादसों पर नियंत्रण पाने के लिए प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने की ज़रूरत है और वाहन चालकों को यह भी समझने की जरूरत है कि, नियमों का पालन न केवल सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए जरूरी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT