शिप्रा नदी ब्रिज पर बस पलटने से 3 की मौत
शिप्रा नदी ब्रिज पर बस पलटने से 3 की मौत Social Media
मध्य प्रदेश

Accident in MP: देवास के शिप्रा नदी ब्रिज पर बस पलटने से 3 की मौत, कई घायल

Priyanka Yadav

मध्यप्रदेश। एमपी में लगातार हादसों की संख्या बढ़ रही है। सड़कों में बेलगाम दौड़ने वाले वाहनों की रफ्तार पर अंकुश नहीं लग पाने के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं और लोगों की असमय ही मौत हो रही है। अब मध्यप्रदेश से फिर एक भीषण हादसे की खबर सामने आई है, देवास के शिप्रा नदी ब्रिज पर बस पलटने से 3 लोगों की मौत हो गई है।

यात्री बस पलटने 3 की मौत-

ये हादसा इंदौर-देवास रोड पर शिप्रा नदी ब्रिज के पास हुआ है, यहां इंदौर से देवास आ रही चौहान ट्रेवल्स की बस पलट गई। बस के पलटने से उसमें सवार तीन महिलाओं की मौत हो गई। इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची, इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए। घायलों को देवास के अस्पताल ले जाया गया। गंभीर रूप से घायलों को इंदौर रेफर किया गया है।

इधर अस्पताल में डीएसपी मुख्यालय, टीआई कोतवाली सहित अन्य पुलिस अधिकारी और तहसीलदार, नायब तहसीलदार व अन्य अधिकारी भी पहुंच गए। डीएसपी मुख्यालय किरण शर्मा के अनुसार घटना में देवास निवासी रश्मि पति धर्मेंद्र परिहार, जैतपुरा निवासी सेजल चौधरी व एक अन्य अज्ञात महिला की मौत हो गई।

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर जताया दुःख

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा है कि, इंदौर से देवास जा रही यात्री बस के शिप्रा नदी के पुल पर दुर्घटनाग्रस्त होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। इस हृदयविदारक घटना में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं। ईश्वर से दुर्घटना में दिवंगत आत्माओं की शांति व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

मंत्री सारंग ने ट्वीट कर जताया दुःख :

मंत्री सारंग ने ट्वीट कर लिखा है कि, देवास के पास क्षिप्रा नदी में बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से कुछ लोगों के निधन और कई लोगों के घायल होने का समाचार अत्यन्त पीड़ादायी है। ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ। ॐ शांति!

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT