ट्रेन में हत्या करने वाले आरोपी सागर ने जेल में की फांसी लगाकर आत्महत्या
ट्रेन में हत्या करने वाले आरोपी सागर ने जेल में की फांसी लगाकर आत्महत्या Kavita Singh Rathore - RE
मध्य प्रदेश

ट्रेन में हत्या करने वाले आरोपी सागर ने जेल में की फांसी लगाकर आत्महत्या

Author : Kavita Singh Rathore

सीहोर, मध्यप्रदेश। देशभर में पहले से ही जारी कोरोना संकट के बीच अप्रत्याशित घटनाओं के साथ आपराधिक गतिविधियां भी जारी है। इसी कड़ी में पिछले दिनों चलती ट्रेन में एक युवती की गला काट कर हत्या करने का एक मामला सामने आया था। इस मामले का आरोपी 'सागर सोनी' को पुलिस ने दो ही दिन में गिरफ्तार कर लिया था। उससे कुछ समय तक पूछताछ की गई। वहीं सोमवार को सागर ने जेल में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

क्या है मामला :

दरअसल, बीते मंगलवार की रात की इंदौर निवासी 27 वर्षीय मुस्कान हाड़ा नर्मदा एक्सप्रेस 08233 की डी 3 स्लीपर कोच में सवार होकर अपने भाई से मिलने भोपाल आ रही थी। इसी बीच सागर सोनी नाम के आरोपी ने सीहोर में युवती का चाकू से गला काटकर हत्या कर दी और युवती को खून से लथपथ हालात में ट्रेन में ही छोड़ फरार हो गया। जब इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई तो पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और उसे दो ही दिन में धरदबोचा। वहीं, आज यानी सोमवार की शाम करीब 4 बजे आरोपी सागर सोनी ने जेल में ही अपनी टीशर्ट फाड़कर उसका फंदा बना कर बैरक की खिड़की से लटकर खुदखुशी कर ली।

कर्मचारी ने दी जानकारी :

खबरों की मानें तो, जब जेल का ही एक कर्मचारी शाम की चाय लेकर बैरक के अंदर गया तो सागर को खिड़की से लटका हुआ पाया। उसने तुरंत ये खबर जिला जेल के जेलर संजय सेलम को दी। उन्होंने बताया है कि, 'सागर को फंदे से उतारा गया, तब सांसें चल रही थीं तुरंत ही उसे जेल अस्पताल ले जाया गया। जेल अस्पताल पहुंचने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया :

पिछले दिनों सागर सोनी ने पूछताछ में अपना गुनाह कुबूल कर बताया कि उसने इस घटना को कैसे अंजाम दिया था। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 'युवती कोच में दरवाजे के पास युवक से कुछ देर बात करती रही। इसके बाद वह अपनी सीट की तरफ भागी और लड़खड़ाकर गिर गई। सागर ने गले पर चाकू से एक वार किया था जो कि सीधे गले पर जा लगा। मुस्कान के गले से खून बहने लगा और खून देखकर सागर गबरा गया और जब ट्रेन आउटर पर धीमी हुई तो ट्रेन से कूदकर भाग गया। कोच में बैठे एक युवक ने मुस्कान की मदद करने के लिए 100 डायल किया, लेकिन जब तब पुलिस मौके पर पहुंची तब तक युवती की मौत हो गई थी।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT