उज्जैन में कार्रवाई
उज्जैन में कार्रवाई उज्जैन में कार्रवाई
मध्य प्रदेश

उज्जैन में कार्रवाई: प्रशासन ने नरेश जिनिंग मिल कंपाउंड की दुकानों को ढहाया

Author : Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • आज उज्जैन में हुई तोड़फोड़ की कार्रवाई

  • नरेश जिनिंग मिल कंपाउंड पर बनी दुकान को ढहाया

  • पहले ही दुकान खाली करने का दे दिया था नोटिस

  • इस कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा

उज्जैन, मध्यप्रदेश। एक तरफ जहां देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन का काम तेजी से जारी है, वहीं इस बीच प्रदेश में तोड़फोड़ की कार्रवाईयां लगातार जारी हैं, बता दें कि एंटी माफिया अभियान के तहत अब मध्यप्रदेश के उज्जैन में पुलिस और प्रशासन ने नगर निगम के साथ मिलकर अवैध दुकानें को ध्वस्त करने की कार्रवाई की है।

नरेश जिनिंग मिल कंपाउंड की दुकानों काे ढहाया गया :

बता दें कि मध्यप्रदेश में प्रशासन और पुलिस ने फिर कार्रवाई तेज कर दी है, आज यानि रविवार को उज्जैन नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आगर रोड पर नरेश जिनिंग मिल कंपाउंड में बनी दुकानों को ढहा दिया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

बता दें कि मिल कंपाउंड की आगर रोड पर बनी दुकानों को ढहाने का खाका प्रशासन ने दो दिन पहले ही तैयार कर लिया था, उन्हें पहले ही दुकान खाली करने का नोटिस दे दिया था, बता दें कि आज हुई प्रशासन की बड़ी कार्रवाई से नरेश जिनिंग मिल कंपाउंड की आगर रोड पर टायर, पान की दुकान, नमकीन, होटल, इलेक्ट्रिक उपकरण की दुकान, प्रिंटिंग प्रेस, आटाचक्की, मेडिकल व कई अन्य दुकानों को हटाया गया, इससे पहले 11 जनवरी को प्रशासन ने 400 करोड़ की नरेश जिनिंग मिल कंपाउंड भूमि का कब्जा लिया था।

बताते चलें कि 25 फरवरी को भी उज्जैन में बड़ी कार्रवाई की गई थी, पुलिस ने निगम अमले के साथ मिलकर बेगमबाग क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर बदमाश सोहेल के दो मंजिला मकान के ऊपरी हिस्से को तोड़ दिया था, कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। आपको बताते चलें कि मध्यप्रदेश में कई अप्रत्याशित घटनाओं और मामलों पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई तेजी से चल रही हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT