सरकारी जमीन पर बनी मार्केट को प्रशासन ने किया जमींदोज
सरकारी जमीन पर बनी मार्केट को प्रशासन ने किया जमींदोज Raj Express
मध्य प्रदेश

ग्वालियर : सरकारी जमीन पर बनी मार्केट को प्रशासन ने किया जमींदोज

Author : राज एक्सप्रेस

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। एंटी माफिया मुहिम में एक बार फिर कांग्रेस नेता निशाने पर हैं। इस बार सिटी सेंटर अलकापुरी में यूथ कांग्रेस के लोकसभा ग्वालियर पूर्व के अध्यक्ष केदार सिंह कंषाना को निशाना बनाया गया है। कंषाना ने सरकारी अलकापुरी स्थित सरकारी जमीन पर कब्जा कर 12 दुकानें बना दीं थीं। दुकानों की छत पर भी उन्होंने 8 दुकानें बना रखीं थीं। कांग्रेस नेता को सितम्बर 2019 में उक्त भूमि से कब्जा हटाने के लिए नोटिस दिया गया था, लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया था।

गुरुवार दोपहर एसडीएम विनोद भार्गव नगर निगम के अपर आयुक्त :

राजेश श्रीवास्तव, तहसीलदार कुलदीपक दुबे, निगम के अमले व पुलिस बल के साथ अलकापुरी पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने मदाखलत दस्ते से दुकानों को सामान बाहर निकलवाकर तुड़ाई करने का आदेश दिया। देखते ही देखते निगम के जेसीबी मशीनों ने तुड़ाई शुरू कर दी। दोपहर से आरंभ हुई कार्रवाई शाम के करीब 7 बजे तक जारी रही। इस दौरान जेसीबी मशीनों ने सभी 12 दुकानों को तहस नहस कर दिया। इसके साथ ही दुकानों की छत पर बनीं 8 दुकानों को भी तोड़ा गया।

सरकारी जगह पर कब्जा कर, लगवा दिया था एटीएम :

अलकापुरी के सर्वे क्रमांक 26, 27 के करीब 11500 वर्ग फीट जगह पर कांग्रेस नेता केदार सिंह कंषाना ने कब्जा कर रखा था। सरकारी जगह पर उसने दुकानें बनाकर किराए पर दे रखीं थीं। बड़ी बात तो यह है कि केदार कंषाना ने सरकारी जमीन पर कब्जा किया था और उसमें दुकान बनाकर बैंक को किराए पर भी दे दिया था। बैंक ने उसकी एक दुकान में अपना एटीएम बना दिया था। यहां पर विचार करने वाली बात यह है कि बैंक अधिकारी भी इस बात पर गौर नहीं करते हैं कि जिस जगह को वह किराए पर ले रहे हैं। वह सरकारी है, निजी है अथवा कब्जा की हुई हैं।

हमें इसकी नाप कराना है, एक वर्ष में नहीं करा पाए :

जेसीबी, पुलिस व अधिकारियों के साथ एसडीएम विनोद भार्गव जब मौके पर पहुंचे और तुड़ाई आरंभ कर दी, तभी केदार कंषाना वहां पर आ पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस तुड़ाई को रुकवा दिया जाए, लेकिन जब एसडीएम ने उनसे इसका कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि हम इस जगह की नाप कराना चाहते हैं। तब एसडीएम ने उन्हें जवाब दिया कि जगह सरकारी है। आप लोगों ने उस पर कब्जा कर रखा है। कब्जा खाली करने के लिए सितम्बर 2019 में नोटिस दिया गया था, लेकिन तब से अब तक आपके द्वारा नाप कराने के लिए आवेदन नहीं किया गया। इसलिए अब आपको नाप कराने के लिए समय नहीं दिया जाएगा।

हम कांग्रेसी हैं बस टूटते देख सकते हैं :

तोड़फोड़ के दौरान कांग्रेस नेता केदार और कल्याण ने आरोप लगाया कि प्रशासन के अधिकारी हमारे दस्तावेज नहीं देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम कांग्रेसी हैं, इसलिए प्रशासन हमें निशाना बना रहा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रशासन तब ही पहुंचता है। जब उसके घर में शादी हो। बताया गया है कि कुछ ही दिन बाद कंषाना की बेटी की शादी है। इसके अलावा कंषाना के खिलाफ जब पूर्व में कार्रवाई की गई थी। जब उसके घर में लड़के की शादी थी।

ऐसे चला अभियान :

  • 10 बजे जिला प्रशासन, नगर निगम का अमला एकत्रित हुआ।

  • 12 बजे पुलिस फोर्स मिला और टीम कार्रवाई के लिए निकली

  • 12.30 बजे अलकापुरी पहुंचा अमला

  • दोपहर 1 बजे कांग्रेस नेता व प्रशासन में बहस शुरू

  • दोपहर 1.30 बजे दुकाने खाली कराईं

  • दोपहर 2 बजे दुकानों को तोडऩा शुरू किया।

  • शाम 7 बजे कार्रवाई पूर्ण हुई।

  • शुक्रवार सुबह फिर से कार्रवाई आरंभ होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT