ग्वालियर में अग्निपथ का विरोध
ग्वालियर में अग्निपथ का विरोध Social Media
मध्य प्रदेश

अग्निपथ का विरोध: ग्वालियर में छात्रों ने बीच सड़क पर टायर जलाकर किया प्रदर्शन

Priyanka Yadav, Deepak Tomar

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। सेना में 4 साल के लिए भर्ती स्कीम अग्निपथ का भारी विरोध शुरू हो गया है, केंद्र सरकार की युवकों को सेना में भर्ती के लिए शुरू की गई अग्निपथ योजना को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इस बीच अब मध्यप्रदेश के ग्वालियर में भी छात्रों ने सड़कों पर हंगामा किया है।

अग्निपथ को लेकर ग्वालियर में हंगामा :

ग्वालियर में केंद्र सरकार की अग्नि परीक्षा भर्ती को लेकर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया है, मिली जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर के गोला का मंदिर में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे छात्रों ने चक्काजाम कर बीच सड़क पर टायर जलाकर छात्र प्रदर्शन किया है।

छात्रों की मांग- अग्नि परीक्षा भर्ती को केंद्र सरकार रद्द करे

अग्नि परीक्षा भर्ती को लेकर विरोध कर रहे छात्रों की मांग है कि अग्नि परीक्षा भर्ती को केंद्र सरकार रद्द करें, वहीं इस विरोध प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एडीएम मौके पर पहुंचे। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी हंगामा कर रहे छात्रों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

केंद्र सरकार की इस योजना का कांग्रेस भी कर रही है विरोध

बता दें थल सेना, नौसेना और वायुसेना में सैनिकों की भर्ती के लिए नई अग्निपथ योजना को मंजूरी मिलने के बाद जहां केंद्र सरकार के मंत्रियों से लेकर सेना प्रमुख तक, इस नई योजना की तारीफ कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ विपक्ष सवाल उठा रहा है। केंद्र सरकार की इस योजना का कांग्रेस भी विरोध कर रही है और इसे अग्निपथ नहीं अग्निकुंड कह रही है।

इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने सेना की नई भर्ती प्रक्रिया को लेकर सरकार पर हमला बोलते हुए कमलनाथ ने कहा है कि अब क्या ऐसी "टेंपरेरी अप्रोच" से भारत भूमि की रक्षा होगी और ऐसे भारत माता के सम्मान की सुरक्षा होगी? असली राष्ट्रभक्ति सामने आ रही है, यह अग्निपथ है या अग्निकुंड ?

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT