आकाशीय बिजली के शिकार
आकाशीय बिजली के शिकार Social media
मध्य प्रदेश

छतरपुर: महिला समेत दो युवक हुए आकाशीय बिजली के शिकार

Author : Pankaj Yadav

राज एक्सप्रेस। सिविल लाईन थाना अंतर्गत ग्राम ललौनी के तीन युवक मछली पकड़ने गए थे तभी आकाशीय बिजली गिरने के कारण दो युवकों की मौत हो गई। युवकों की मौत की जानकारी तब लगी जब शाम तक दोनों वापस उस स्थान पर नहीं आए थे जहां उनका तीसरा साथी खड़ा था। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराते हुए मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।

ललौनी निवासी नन्नूलाल ने बताया कि बबलू कुशवाहा, छल्ले कुशवाहा और एक अन्य युवक मोटर साईकिल से तरपेड़ नदी में मछली का शिकार करने गुरूवार को गए थे। तीन युवकों में से एक युवक को मोटर साईकिल के पास रोककर बबलू और छल्ले तरपेड़ नदी पार कर दूसरी तरफ मछली का शिकार करने लगे। दोपहर में तेज बारिश होने के दौरान दोनों युवक खुद का बचाव करने के लिए पेड़ के नीचे आ गए तभी चमक और गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने से बबलू और छल्ले की मौत हो गई।

आकाशीय बिजली गिरी तीन की मौत

शाम तक जब दोनों युवक बाईक के पास खड़े युवक तक नहीं आए तब उसने इसकी सूचना युवकों के परिजनों को दी। ललौनी से आधा सैंकड़ा लोग तरपेड़ नदी के पास पहुंचे और दोनों युवकों की तलाश करने लगे। चूंकि शाम हो चुकी थी इसलिए अंधेरे में दोनों को ढूंढना काफी मुश्किल भरा काम था। आखिरकार काफी प्रयासों के बाद दोनों की लाश पेड़ के नीचे मिली हैं। दोनों युवकों के शरीर में जलने के निशान है जिससे यह कयास लगाए गए कि युवकों की मौत बिजली गिरने से हुई है।

आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत, तीन गंभीर

लवकुशनगर थाना अंतर्गत ग्राम गिरधौरी में शुक्रवार दोपहर करीब सवा 3 बजे आकाशीय बिजली गिरने से 22 वर्षीय महिला क्रांति पाल पत्नि अखिलेश पाल की मौत हो गई। बताया जाता है कि क्रांति अपने परिवार के साथ पिपरमेंट की निंदाई करने खेत पर गई थी तभी वह आकाशीय बिजली का शिकार हो गई। मृतिका की सास संपत पाल 40 वर्ष और ननद आरती पाल 16 वर्ष के अलावा प्रेमबाई अहिरवार पति शिवलाल अहिरवार भी झुलस गए हैं। सभी को लवकुशनगर के अस्पताल लाया गया लेकिन आरती और संपत को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT