नेताजी की दबंगई
नेताजी की दबंगई Shashikant Kushwaha
मध्य प्रदेश

सिंगरौली: नेताजी की दबंगई आई सामने, पुलिस बनी रही तमाशबीन

Author : Shashikant Kushwaha

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में नेताजी की दबंगई आई सामने, समर्थकों के साथ थाने के सामने की पिटाई मामला पहुंचा जिला पुलिस कप्तान के पास। पुलिस कप्तान ने दिया कार्रवाई का भरोसा।

क्या है मामला

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में नेताजी की दबंगई के आगे पुलिस बनी मूकदर्शक। पीड़ित परिवार के शिकायत के अनुसार- कुछ इस प्रकार का है मामला। जब एक जमीनी विवाद को लेकर गुस्साए नेता ने अपने समर्थकों के साथ परिवार की पिटाई कर दी। वही पीड़ित परिवार का आरोप है कि, संबंधित मामले को लेकर पुलिस नेताजी को बचाने में लगी हुई है, फिलहाल मामला सिंगरौली जिला पुलिस कप्तान के सामने हैं। जिसमें पीड़ित पक्ष को न्याय व उचित कार्रवाई का भरोसा कप्तान साहब ने दिया है।

कौन हैं नेता जी

सिंगरौली जिले के युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष के पद प्रवीण सिंह चौहान पर समर्थकों के साथ मारपीट का आरोप है। आपको बताते चलें कि जमीनी विवाद कई वर्ष पुराना है। लगातार नेताजी के द्वारा पीड़ित पक्ष पर दबाव डाला जा रहा है कि, वह जमीन छोड़ दें साथी इस घटनाक्रम में नेताजी के अलावा दर्जनभर लोगों के नाम की लिखित शिकायत पीड़ित परिवार के द्वारा कराई गई है।

पुलिस कर रही आरोपियों का बचाव

विगत दो दिवस पूर्व हुई इस घटना क्रम में पुलिस पर गंभीर आरोप लगा है जिसमें पीड़ित परिवार के द्वारा लगातार कहा जा रहा है आरोपियों की राजनैतिक पकड़ के कारण उन पर पुलिस कार्रवाई करने से बच रही है नेताजी के रसूख के आगे पुलिस नतमस्तक है।

मामले पर पुलिस का कहना

संबंधित मामले को लेकर जिले के एडिशनल एसपी से बात की गई उन्होंने कहा है मामले पर प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है विवेचना उपरांत जो साक्ष्य सामने आएंगे उसको ध्यान पर रखकर कार्यवाही की जाएगी।

बहरहाल मामला मीडिया में आने के बाद जिले के पुलिस कार्रवाई करने का भरोसा दे रही है । वहीं एक बात तो साफ है राजनैतिक महत्वाकांक्षा रखने वाले लोगों के हौसले बुलंद हैं जिसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ता है। वहीं विन्ध्यनगर पुलिस को अभी तहरीर का इंतजार है ।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT