जबलपुर पहुंचे अमित शाह
जबलपुर पहुंचे अमित शाह Social Media
मध्य प्रदेश

अमर क्रांतिकारी राजा शंकर शाह-कुंवर रघुनाथ के बलिदान दिवस पर जबलपुर पहुंचे अमित शाह

Priyanka Yadav

जबलपुर, मध्य प्रदेश। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज अमर क्रांतिकारी राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर जबलपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। बीजेपी की ओर से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित तमाम दिग्गज आदिवासी सम्मेलन से सियासी संदेश देंगे।

आज जबलपुर में राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह का 164वें बलिदान दिवस मनाया जा रहा है। बता दें कि जबलपुर में बीजेपी और कांग्रेस राजा शंकरशाह-कुंवर रघुनाथ शाह के 164वें बलिदान दिवस पर शनिवार को देश के गृहमंत्री अमित शाह पहुंच गए। अमित शाह शहर में 8 घंटे रहेंगे। जबलपुर में मालगोदाम शंकर शाह-कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस के कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है।बिना मास्क किसी को प्रतिमा स्थल तक जाने नहीं दिया जा रहा है, काला मास्क पहनने वालों को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक अमित शाह के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित तमाम दिग्गज आदिवासी सम्मेलन में शामिल होने पहुंच चुके हैं। वही कांग्रेस की ओर से पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, कांतिलाल भूरिया, ओमकार सिंह मरकाम सहित पार्टी के अन्य नेता इसी बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

जबलपुर में करीब आठ घंटे रहेंगे अमित शाह :

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बलिदान दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे। वह गैरीसन ग्राउंड में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। यहां आदिवासी नेताओं का भी संबोधन होगा। शाह जबलपुर में करीब आठ घंटे रहेंगे। यहां उनके अनेक कार्यक्रम निर्धारित हैं। इनमें नरसिंह मंदिर और दयोदय तीर्थ जाना भी शामिल है।

जबलपुर आने से पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा-

बताते चलें कि, आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जबलपुर आने से पूर्व ट्वीट कर लिखा- आज जबलपुर में महान बलिदानी राजा शंकरशाह व उनके पुत्र कुंवर रघुनाथशाह को पुष्पांजलि अर्पित कर जनजातीय नायकों के गौरव समारोह में भाग लूंगा, साथ ही राज्य में उज्ज्वला योजना-2 का शुभारंभ करने के पश्चात जबलपुर के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित करुंगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT