कोरोना इफेक्ट: मोदी किट को लेकर आंगन वाडी कार्यकर्ता के घर पथराव
कोरोना इफेक्ट: मोदी किट को लेकर आंगन वाडी कार्यकर्ता के घर पथराव Kavita Singh Rathore -RE
मध्य प्रदेश

कोरोना इफेक्ट: मोदी किट को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के घर पथराव

Author : Sunil Saraswat

राज एक्सप्रेस। जिस का डर था वो ही हुआ और आखिरकार सोमवार दोपहर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के घर पर लोगों ने पथराव कर दिया। मोदी किट नही मिलने से लोगों ने गालियां दी ओर मोदी किट की मांग की। नाराज़ लोगों ने चेतावनी दी है कि, लाँकडाउन खुलने के बाद इसे नौकरी करने के लायक नहीं छोड़ेंगे। इसके पूर्व जवाहर नगर व अन्य आंगनबाड़ी केन्द्रों पर भी इस तरह की हंगामे बाजी हो चुकी है।

ताजा मामला मामला सोमवार को उस समय का है जब दीनदयाल नगर आंगनबाड़ी केन्द्र की कार्यकर्ता कोमल के घर पर लोगों ने पहुच कर पत्थरबाजी की और गालियां देते हुए मोदी किट की मांग की है। बताया जाता है कि मोदी किट वितरण के पहले आंगनबाड़ी केन्द्र के माध्यम से सर्वे कराया गया था। इस दौरान नियम बनाए गए थे कि जो लोग बीपीएल कार्ड धारी होकर तीन माह का राशन ले चुके हैं उन्हे यह मोदी किट का वितरण नहीं किया जाएगा। साथ ही एपीएल परीवारों में भी उन्हे शामिल किया जाएगा जिनके पास पात्रता पर्ची है या ये दिहाड़ी मजदूरी करने वाले या बहुत ही कमजोर तबके के मजदूर है।

मोदी किट वितरण की व्यवस्था ठीक थी। लेकिन इसे जिम्मेदारों ने अपने ही अंदाज में लिया और हर कोई इस किट को प्राप्त करने की जुगाड़ में लग चुका था, जबकि ऐसे कई लोग हैं, जो भोजन के पैकेट भी सरकार व विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से प्राप्त कर रहे है इसके बावजूद उन्हे अनाज किट की जरुरत लग रही है।

उक्त क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने सर्वे के तहत 25 लोगों के नाम मोदी किट के लिए चयनित कर पहुँचाए थे, मगर मुख्यालय से इस क्षेत्र में मात्र 10 किट ही भेजी थी, ऐसे में अन्य रहवासियों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के घर को निशाना बनाना शुरु कर दिया है। यहां हालत बिगड़ती देख पुलिस बुलाना पड़ी जब कही जाकर मामला शांत हुआ है।

इसी तरह ईश्वर नगर व आसपास के क्षेत्रों के साथ ही अन्य इलाकों में संचालित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ भी आए दिन मोदी किट की मांग को लेकर बदसलूकी जारी है। मोदी किट वितरण के दौरान शहर भर में अफवाह फैल रही है कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मोदी किट का वितरण किया जा रहा है और लोग आए दिन कार्यकर्ताओं को परेशान कर बेजा दबाव बनाते आ रहे हैं। फ़िलहाल इन मामलों में कायमी नहीं हुई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT