नल-जल योजना में पानी फेर रहा जिओ नेटवर्क का कार्य
नल-जल योजना में पानी फेर रहा जिओ नेटवर्क का कार्य Sitaram Patel
मध्य प्रदेश

Anuppur : नल-जल योजना में पानी फेर रहा जिओ नेटवर्क का कार्य

Author : Shrisitaram Patel

अनूपपुर, मध्यप्रदेश। बारिश के मौसम में जहां लोगों को अच्छी सड़क, शुद्ध पेयजल व विद्युत व्यवस्था की आवश्यकता होती है, वहीं लापरवाहों के कारण शासन द्वारा प्रदत्त तमाम सुविधाएं धरी की धरी रह जाती हैं। कुछ ऐसा ही मामला म.प्र. के खाद्य मंत्री के जिले में चल रहा है, जहां न तो लोगों के पास चलने के लिए अच्छी सड़कें हैं और न ही पीने के लिए शुद्ध पानी, रही बात विद्युत व्यवस्था की तो हकीकत सबके सामने है।

मध्यप्रदेश खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह के ग्रह ग्राम में इन दिनों जिओ नेटवर्क का कार्य सड़क किनारे मशीन द्वारा जमीन को खोदकर किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार यह कार्य बिना अनुमती व बिना सुरक्षा व्यवस्था के हो रहा है, कार्य चलने के कारण राहगीरों को आने जाने काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, इसके बावजूद भी बरसात के मौसम में लोगों की परेशानियों को समझने की बजाए संकट में डाला जा रहा है।

बदरा जमुना में चल रहा कार्य :

जमुना कोतमा क्षेत्र के बदरा से जमुना जाने वाले सड़क पर जिओ नेटवर्क का कार्य चल रहा है, बीते कई दिनो से तेज व हल्की बारिश के कारण सड़कों में जगह-जगह पानी का भराव हो चुका है, ऊपर से लगातार सड़क किनारे जारी कार्य के कारण लेागो को आवागमन करने में परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। जिम्मेदारों ने न तो इस कार्य को रूकवाया और न ही लोगों को राहत देने के लिए सुविधाएं प्रदान की, जिसके कारण आम नागरिक कारोबारियों के सामने बौना साबित हो रहा है।

पानी सप्लाई हुई ठप्प :

जिओ नेटवर्क के कार्य से बदरा पर करोड़ों रुपए का नल-जल योजना के द्वारा बिछाई गई पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो जाने से पानी सप्लाई बंद हो गया है, साथ ही एसईसीएल के द्वारा पानी सप्लाई के लिए पाइपलाइन बिछाई गई थी, जिओ नेटवर्क के अंडर ग्राउंड कंस्ट्रक्शन की वजह से क्षतिग्रस्त हो चुका है जिसे लोगों को बूंद-बूंद पानी के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

जिम्मेदारों ने मूंदी आंखे :

आधुनिक सुविधा मूलभूत सुविधा को दरकिनार जमुना क्षेत्र के बदरा पसान नगर पालिका क्षेत्र में जिओ नेटवर्क जो कार्य चल रहा है परंतु आधुनिक सुविधा बनाने के कारण मूलभूत सुविधाओं से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है क्यों नेटवर्क के द्वारा किए जा रहे कार्य पर मूलभूत सुविधा जैसे पानी पाइपलाइन सप्लाई पर गहरा असर पड़ रहा है जिसे आम जनमानस को काफी दिक्कतों का सामना करने पर मजबूर हैं जिसको देखने और सुनने वाला कोई नहीं है।

कलेक्टर से कार्यवाही की मांग :

जिओ नेटवर्क का सड़क किनारे चल रहे कार्य पर स्थानीय लोगों को आदेश होने का गुमराह किया जा रहा है, नगर के प्रबुध जनों ने जिले के नवागत कलेक्टर को बदरा-जमुना, पसान नगर पालिका के आम जनमानस ने अपील करते हुए कहा है कि आधुनिक सुविधा व मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उचित कार्यवाही करने की मांग की है और उन्हे उम्मीद है कि पानी जैसे महत्वपूर्ण व आवश्यक तत्वो को जल्द व्यवस्थित करने का प्रयास करेगे व क्षतिग्रस्त करने वालो पर कार्यवाही भी करेंगे।

इनका कहना है :

जिओ नेटवर्क का कार्य करने के लिए हमारे नगरपालिका से किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं दिया गया है।
रामसेवक हलवाई, सीएमओ, नगर पालिका पसान
सड़क किनारे जिओ नेटवर्क कंस्ट्रक्शन का किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं है।
एनके सिंह, उपयंत्री, पीडब्ल्यूडी
जिओ नेटवर्क कार्य कर रहे वेन्डर से अनुमति की जानकारी मांगा गया तो गोलमोल जवाब देते हुए नजर आऐ।
राहुल सिंह चंदेल, वेन्डर, जिओ नेटवर्क
पीडब्ल्यूडी विभाग से जानकारी प्राप्त कर कार्यवाही की जाएगी।
सरोधन सिंह, अपर कलेक्टर, अनुपपूर

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT