ग्वालियर गौरव दिवस में जनसमूह को संबोधित करते हुए सिंधिया
ग्वालियर गौरव दिवस में जनसमूह को संबोधित करते हुए सिंधिया Raj Express
मध्य प्रदेश

अटलजी ने राजनीति में हमेशा मानवता को महत्व दिया : ज्योतिरादित्य सिंधिया

राज एक्सप्रेस

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। अटलजी ने हमेशा ही विकास व प्रगति के अलावा राजनीति में मानवता को महत्व दिया ओर हम सभी को एक रास्ता दिखाया है कि हम सब भी उसी राह पर चलकर मानवता को कायम रख सके। यह बात ग्वालियर में आयोजित अटलजी की जंयती पर गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होने आएं केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कही।

सिंधिया ने बताया कि अटलजी का सिंधिया परिवार से व्यक्तिगत लगाव सदैव रहा है चाहें उनके दादा जीयाजीराव सिंधिया हो या उनकी दादी राजमाता विजयाराजे सिंधिया या उनके पिता माधवराव सिंधिया रहे हो। जब वह पहली बार संसद पहुंचे तो उनके ऊपर भी अटलजी का आशीर्वाद रहा। अटलजी की जयंती पर ग्वालियर में जो गौरव दिवस मनाया गया यह सम्मान उनके प्रति तो है ही साथ ही ग्वालियर का भी सम्मान बढ़ा है। सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर में जन्मे युगपुरुष अटलजी ने देश का मान पूरे विश्व में बढ़ाने का काम किया था।

कोरोना संक्रमण को लेकर राहुल गांधी ने यात्रा बंद करने से इंकार कर दिया है? इस सवाल पर सिंधिया ने बिना नाम लिए कहा कि सभी को सावधानी बरतनी चाहिए। मैं मास्क हमेशा पहने रहता हूं तो लोग मेरा भी मजाक उड़ाते थे, लेकिन एक बार फिर वहीं मास्क लगाने की जरूरत पड़ गई है। हमें जनहित में सोच-विचार कर ही कदम उठाना चाहिए, क्योंकि यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि कोरोना संक्रमण न फैल पाए।

एक सवाल के जवाब में सिंधिया ने कहा कि सरकार कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी तरह से सजग है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम सब मिलकर एक बार फिर संक्रमण से लड़ सकेंगे। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पर 2 प्रतिशत रेण्डम टेस्टिंग शुरू करा दी गई है ओर ऑक्सीजन को लेकर भी तैयारी की जा रही है साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से चर्चा कर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT