MP: बालचंद्र वर्मा ने लिखा CM को पत्र!
MP: बालचंद्र वर्मा ने लिखा CM को पत्र!  Priyanka Yadav -RE
मध्य प्रदेश

MP: बालचंद्र वर्मा ने लिखा CM को पत्र! मंत्री बनाए जाने की बात कही

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में 2 जुलाई को शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो चुका है। लेकिन अब भी राजनीतिक जगत में शिवराज सरकार के मंत्रिमडल का विस्तार को लेकर विपक्ष में बयानबाजी और चर्चाएं तेजी से जारी है, संकट के चलते मध्यप्रदेश उपचुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे ही राजनीतिक में हलचल तेजी से मच गई है। कांग्रेसी और बीजेपी दोनों पार्टी एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की बौछार कर रहे हैं। अब बालचंद्र वर्मा ने सीएम को पत्र लिखकर मंत्री बनाए जाने की मांग की।

बालचंद्र वर्मा ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र-

बता दें कि नीमच के सामाजिक कार्यकर्ता और रिटायर्ड इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बालचंद्र वर्मा ने लिखा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र। बालचंद्र वर्मा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक 14 पूर्व विधायकों को मंत्री बनाए जाने की तर्ज पर उन्हें भी मंत्री बनाए जाने की मांग की और पत्र में लिखा वह बिना वेतन भत्ते के जनता की सेवा करना चाहते हैं या तो उन्हें मंत्री बनाया जाए या फिर 14 मंत्रियों को हटाया जाए।

बालचंद्र वर्मा ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र-

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर बालचंद्र वर्मा का यह पत्र काफी चर्चित हो रहा है इस माहौल में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया में दिए बयान पर भी तेजी से बवाल मचा हुआ है। उनके बयान से जहां उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है वहीं राजनेताओं द्वारा चुटकी ली जा रही है। वही अब 14 पूर्व विधायकों को मंत्री बनाए जाने की तर्ज पर उन्हें भी मंत्री बनाए जाने की मांग की गई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT