बालेन्दु ने बुलाई बैठक, भगवान ने लगाई कार्यवाहक अध्यक्षों को फटकार
बालेन्दु ने बुलाई बैठक, भगवान ने लगाई कार्यवाहक अध्यक्षों को फटकार Raj Express
मध्य प्रदेश

बालेन्दु ने बुलाई बैठक, भगवान ने लगाई कार्यवाहक अध्यक्षों को फटकार

Author : राज एक्सप्रेस

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। कांग्रेस इस समय अपनो से ही लड़ने में समय जाया करने में लगी हुई है जबकि भाजपा उप चुनाव को लेकर जनता के बीच भी पहुंच रही है। मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष बालेन्दु शुक्ला ने एक निजी होटल में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की बैठक बुलाई। इस बैठक में संगठन को लेकर चर्चा की गई। बैठक शुरू होते ही कुछ लोगों ने शहर कांग्रेस अध्यक्ष की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल किए तो पूर्व मंत्री भगवान सिंह ने ऐसे लोगों को फटकार लगाते हुए कहा कि अब तो आप लोगों को कार्यवाहक अध्यक्ष बना दिया है फिर संगठन को मजबूत करने का काम आप क्यों नहीं कर पा रहे हो।

सेक्टर व मंडलम अध्यक्ष को लेकर कार्यवाहक अध्यक्ष वीर सिंह ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि ऐसे लोगों की नियुक्ति कर दी गई है जो कभी भी पार्टी छोड़कर जा सकते है, क्योंकि उक्त लोग प्रद्युम्न सिंह से जुड़े हुए हैं। इस पर बालेन्दु शुक्ला ने कार्यवाहक अध्यक्षों से पूछा बताओ क्या कारण है तो वह कोई सकारात्मक जवाब न देकर सिर्फ यही कहने लगे कि शहर कांग्रेस अध्यक्ष ही नियुक्ति कर रहे है हम क्या कर सकते हैं। इस सवाल पर पूर्व मंत्री भगवान सिंह यादव बैठक में खड़े हुए ओर बोले कि जब आप कुछ नहीं कर सकते तो फिर कार्यवाहक अध्यक्ष क्यों बने हो। हर बात अब अध्यक्ष पर नहीं टाल सकते, मेरा भी बालेन्दु से विरोध रहा है, लेकिन अब वह प्रदेश उपाध्यक्ष है तो मैं उनके बुलावे पर आया हूं और उनको बधाई देता हूं कि वह संगठन की मजबूती के लिए काम तो कर रहे हैं।

भगवान सिंह ने कहा कि संगठन की बात करते हैं, लेकिन यह नहीं सोचा कि अगर संगठन मजबूत होता तो हम महापौर व निगम में अपने पार्षदों को बहुमत में क्यों नहीं ला सके, इसके साथ भी सांसद भी हम कांग्रेस का नहीं बना सके, ऐसे में किसी को नसीहत देने की जरूरत नहीं बल्कि अपने आप में सोचने की जरुरत है कि हमने कांग्रेस के लिए क्या किया। भगवान सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि जो लोग काम करते है उनको लेकर सवाल किए जाते हैं, लेकिन जब कार्यवाहक अध्यक्ष बना दिए है तो बताओ कि आपने संगठन विस्तार एवं मजबूती के लिए कितनी बैठके कीं। बैठक में एक दूसरे पर कई आरोप भी लगाए गए, लेकिन बालेन्दु ने कहा कि आरोप लगाना बड़ा आसान है पर काम करके दिखाना कठिन है, इसलिए आरोप की जगह काम करके दिखाओ। बैठक मेें अशोक सिंह, चन्द्रमोहन नागौरी, अशोक शर्मा, सभी कार्यवाहक अध्यक्ष सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोजूद थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT