'बर्तन-थैला' बैंक
'बर्तन-थैला' बैंक Social Media
मध्य प्रदेश

स्वच्छता की न‍यी पहल-छिंदवाड़ा में खुला 'बर्तन-थैला' बैंक

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में स्वच्छता की न‍यी पहल, महिलाओं के रोजगार के साथ स्वच्छता की मिसाल बना 'बर्तन-थैला' बैंक आप सभी ने नोटों के बैंक तो देखे ही होंगे। लेकिन अब आपके सामने 'बर्तन-थैला बैंक' भी आ चुका है, यह बैंक मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में खोला गया।

स्वच्छता की और बढ़ते कदम

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा नगर निगम ने बर्तन बैंक और थैला बैंक खोला है। 'बर्तन-थैला' बैंक खोलने का उद्देश्य- प्लास्टिक और थर्मोकोल प्लेटों का इस्तेमाल कम से कम हो, इसी को ध्यान में रखते हुए ये बैंक खोला गया है।

'बर्तन-थैला' बैंक नगर निगम ने शहरवासियों शहर के सब्जी बाजार में खोला है ताकि, आते-जाते लोगों की नजर इस बैंक पर पड़े यदि कोई बाजार में आया है और साथ में थैला लाना भूल गया है तो इस बैंक में 5 रुपए देकर थैला खरीद सकते हैं और सस्ते दाम में बर्तन लें सकते हैं।

छिंदवाड़ा की इस पहल से सभी लोग खुश हुए, लोगों ने कहा- छिंदवाड़ा नगर निगम की यह पहल अच्छी है, इससे शहर में प्लास्टिक और डिस्पोजल थर्मोकोल से मुक्ति मिलेगी और छिंदवाड़ा स्वच्छ सुंदर होगा।

'बर्तन-थैला बैंक' भी स्थानों पर खुलना चाहिए, यह बैंक शहर में सिर्फ अभी एक ही जगह खोला है।
लोगों का कहना

रोजगार के साथ स्वच्छता की मिसाल बना बैंक

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा नगर निगम द्वारा खोला गया यह बैंक महिलाओं के रोजगार के साथ स्वच्छता की मिसाल बना। स्वसहायता समूह की महिलाएं इस बैंक में काम करती हैं, स्वसहायता समूह की महिलाएं इसी बैंक के माध्यम से थैला बेचकर अपनी आय स्रोत को बढ़ा रही है।

डिस्पोजल प्लास्टिक थैलियां इस्तेमाल करने पर लोगों को गंभीर बीमारियां हो रही हैं, इस को देखते हुए 'बर्तन-थैला' बैंक खोला गया है।
मीना चौरसिया, स्वसहायता समूह की महिला

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT