ब्यौहारी पुलिस ने मां के हत्यारे पुत्र को किया गिरफ्तार
ब्यौहारी पुलिस ने मां के हत्यारे पुत्र को किया गिरफ्तार Afsar Khan
मध्य प्रदेश

शहडोल : ब्यौहारी पुलिस ने मां के हत्यारे पुत्र को किया गिरफ्तार

Afsar Khan

शहडोल, मध्य प्रदेश। ब्यौहारी थाना क्षेत्रांतर्गत शुक्रवार व शनिवार की दरमियान रात लगभग 03 बजे ग्राम बराछ कोलान मोहल्ला ढागी टोला में माँ एवं पुत्र के बीच विवाद को हो गया, जिसमें आरोपी पुत्र द्वारा मां के सिर पर पत्थर से मारकर हत्या करने का मामला सामने आया। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी राकेश उर्फ मनोज कोल पिता स्व. भुखलु कोल उम्र 22 वर्ष निवासी बराछ ब्यौहारी की शादी उसकी माँ मृतिका रामबाई कोल पति स्व. भुखलु कोल उम्र 55 वर्ष निवासी बराछ ने पिछले साल कराई थी, तो मनोज अपनी पत्नी को पसंद नहीं करता था। आरोपी अपनी माँ से अपने बगैर पसंद की लड़की से शादी कराने की बात पर झगड़ा-विवाद किया करता था।

सिर में मारा था चक्की का पत्थर :

इसी वजह से 24 जुलाई की रात्रि करीब 10 से 11 बजे के बीच आरोपी राकेश ने अपनी माँ ने सिर पर आटा चक्की का पत्थर मारकर हत्या कर दी और घटना स्थल से फरार हो गया। मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखकर घटना की जानकरी से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर आरोपी राकेश उर्फ मनोज कोल के विरूद्ध प्रथम दृष्टया अपराध धारा 302 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

स्कूल भवन के पीछे से गिरफ्तार :

पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिमा एस. मैथ्यू के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी ब्यौहारी भविष्य भास्कर के नेतृत्व में थाना प्रभारी ब्यौहारी द्वारा पुलिस टीम तैयार की गई जिन्हें मामले के आरोपी राकेश उर्फ मनोज कोल की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए रविवार को आरोपी राकेश उर्फ मनोज कोल जो मिडिल स्कूल ग्राम बराछ के पीछे भागकर छिपा हुआ था को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

इनकी रही भूमिका :

संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी ब्यौहारी निरीक्षक अनिल पटेल के नेतृत्व में उप निरीक्षक आनंद झारिया, सहायक उप निरीक्षक जी.डी. तिवारी, प्रधान आरक्षक महेन्द्र बागरी, आरक्षक नीरज सिंह, रावेन्द्र वर्मा, मेलाराम भूमिया एवं अरशद की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT