किसानों को लेकर बीजेपी नेत्री उमा भारती का बयान चर्चा में
किसानों को लेकर बीजेपी नेत्री उमा भारती का बयान चर्चा में Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

किसानों को लेकर बीजेपी नेत्री उमा भारती का बयान चर्चा में, कही ये बात

Author : Deepika Pal

बैतूल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक ओर जहां कई योजनाओं पर कार्य जारी है वहीं दूसरी तरफ राजनेताओं द्वारा कई मुद्दों पर बयानबाजी का दौर भी जारी है इस बीच प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेत्री उमा भारती का बयान किसानों को लेकर सामने आया है। दरअसल वे नागपुर से लौट रही थी उसी दौरान बैतूल में कुछ देर के लिए रुकी थीं।

किसानों को लेकर पूछे सवाल पर दिया ये जवाब

इस संबंध में, मीडिया के समक्ष पत्रकारों द्वारा किसानों के मुद्दे पर पूछे सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि, यह किसान और सरकार दोनों के लिए अवसर है और दोनों को चूकना नहीं चाहिए। आगे कहा कि, सरकार को यह समझ लेना चाहिए कि, वे किस तरह से अपनी नीतियों से किसानों को लाभ पहुंचा सके। वहीं किसानों को भी यह समझना चाहिए कि अगले 25-30 साल तक इस तरह का अवसर नहीं मिलने वाला है।

हट और अहंकार दोनों का करना होगा त्याग - पूर्व सीएम भारती

इस संबंध में आगे और बयान देते हुए कहा कि, किसान की समस्याओं का निदान हो जाना चाहिए जिसके लिए हट और अहंकार दोनों का त्याग करना होगा। बताते चलें कि, बीते महीने से किसान अपनी मांग के साथ आंदोलन पर डटे हुए हैं। वहीं सरकार नए कानून से किसानों को मनाने की जुगत कर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT