कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट की फिसली जुबान
कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट की फिसली जुबान Social Media
मध्य प्रदेश

मीडिया के सामने मंत्री जी कर गए गलती: उड़ रहा मजाक

Author : Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में बीते दिन पहले मंदसौर में प्रभारी मंत्री हुकुमसिंह कराड़ा द्वारा दिव्यांगों के लिए अशोभनीय शब्द बोले जाने का मामला सामने आया है जिससे सोशल मीडिया पर मंत्री की किरकिरी बनी थी जिसके बाद मामले में मंत्री द्वारा माफी मांगने के बाद मामला शांत हुआ था इसी मामले के बाद ऐसा ही एक मामला बैतूल जिले से सामने आया है जहां प्रेस कान्फ्रेन्स के दौरान स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट का जुबान फिसल गई और वे अपने मुख्यमंत्री का नाम गलत बोल बैठे। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिय़ा पर काफी वायरल हो रहा है।

प्रेस वार्ता के दौरान हुआ वाकया

बता दे कि, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट जिले में पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे के साथ दौरे पर थे जहां वे विधायक निलय डागा के निवास पर ठहरे थे वही पत्रकारों से वार्ता के दौरान सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए उनकी अचानक जबान फिसली गई जहां मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम की जगह मंत्री सुखदेव पांसे को मुख्यमंत्री बता दिया। इस दौरान उनका यह बयान कैमरे में कैद हो गया। जिसके बाद इस वाकये का वीडियो मीडिया में आने के बाद सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

बता दे कि, छिंदवाड़ा के दौरे के बाद वे बैतूल पहुंचे थे जहां उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर समस्त व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। वहीं जमीन पर बैठकर मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत कर समस्या जानी। साथ ही सीएमएचओ को निर्देश देते हुए कहा कि, मरीजों के इलाज में कतई लापरवाही ना हो और समय पर मरीजो को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाए।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT