कट्टे की धौंस पर की वारदात
कट्टे की धौंस पर की वारदात Priyanka Yadav - RE
मध्य प्रदेश

असुरक्षित पुलिस: आरक्षक के साथ लूट की घटना ने व्यवस्था की खोली कलई

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में आपराधिक गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। तेजी से बढ़ते जा रहे हैं लूटपाट के मामले, दरअसल ऐसा ही एक मामला भिंड जिले से सामने आया है। भिंड जिले के क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ की लूट, आरक्षक को लूट का शिकार बनाकर कट्टे की धौंस पर की वारदात, इस घटना के आरोपियों की तलाश की जा रही है।

आरक्षक को ही बना लिया लूट का शिकार

पुलिस सूत्रों के अनुसार कुछ संदिग्ध लोगों के बारे में जानकारियां जुटायी गयी हैं। पुलिस अधीक्षक नागेंद्र सिंह ने कहा कि आरक्षक के साथ कल रात हुयी लूट की घटना गंभीर है।

जानिए पूरी घटना

भिंड जिले के मेहगांव निवासी शिवम अर्गल पुलिस में आरक्षक हैं और वे वर्तमान में ग्वालियर जिले के गिजोर्रा थाने में पदस्थ हैं। कल वे अपनी बाइक से ग्वालियर से मेहगांव अपने घर आ रहे थे। शिवम ने पुलिस की वर्दी नहीं पहनी थी।

भिंड जिले के मौ थाना क्षेत्र के कतरौल के पास पहुंचने पर आरक्षक ने एक बाइक पर सवार दो लोगों से रास्ता पूछा। तभी उन्होंने कट्टा आरक्षक पर अड़ा दिया और बाइक, मोबाइल फोन, सोने की अंगूठी और पांच हजार रुपए नगद लूट लिए और भाग निकले। इसके बाद किसी तरह एक राहगीर के मोबाइल फोन से आरक्षक ने परिजनों और अन्य लोगों को घटना की सूचना दी और मौ थाना पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज करायी। इसके बाद से ही पुलिस आरोपियों के बारे में पता लगाने में जुटी है।

आपको बताते चलें कि, इससे पहले भी लूट के मामले आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-

बैंक से आती महिला से बदमाशों ने की लूट, वारदात कैमरे में कैद

लूट के इरादे से घुसे दो बदमाशों को दबोचा

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT