भोपाल पहुंचे भोजपुरी गायक मनोज तिवारी
भोपाल पहुंचे भोजपुरी गायक मनोज तिवारी Social Media
मध्य प्रदेश

भोपाल पहुंचे भोजपुरी गायक मनोज तिवारी, MP के राज्यपाल और वीडी शर्मा से की मुलाकात

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। बिना निर्धारित कार्यक्रम के दिल्ली से बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और भोजपुरी गायक मनोज तिवारी राजधानी भोपाल पहुंचे हैं, मिली जानकारी के मुताबिक भोजपुरी गायक मनोज तिवारी चुनाव के द्वारा छिंदवाड़ा में आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कोर्ट में पेशी के लिए आए थे वही आज मनोज तिवारी ने मप्र के राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल (Mangubhai Chhaganbhai Patel) और वीडी शर्मा से मुलाकात की है।

बता दें कि कोरोना संकट के बीच लगातार मुलाकातों का दौर लगातार जारी है, मप्र के राज्यपाल ने किया ट्वीट- आज राजभवन में दिल्ली से बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और भोजपुरी गायक मनोज तिवारी से सौजन्य भेंट की।

वीडी शर्मा ने किया ट्वीट

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने ट्वीट कर कहा कि लोकसभा में मेरे साथी, भाजपा दिल्ली प्रदेश के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष Manoj Tiwari ने आज भोपाल निवास पर सौजन्य भेंट की।

मनोज तिवारी ने ओबीसी आरक्षण को लेकर दिया बड़ा बयान

वहीं, बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ओबीसी आरक्षण को लेकर बड़ा बयान भी दिया है, उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने हर वर्ग लोगों को कुछ ना कुछ जरूर दिया है और ऐसे में ओबीसी आरक्षण आंदोलन न्यायोचित नहीं है।

आपको बताते चलें कि, पिछले कुछ दिनों से ओबीसी को आरक्षण के मामले में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस और सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं के बीच मध्यप्रदेश में राजनैतिक बयानों का दौर जारी है, इस मामले को लेकर दोनों पक्षों में पिछले कुछ दिनों से आरोप प्रत्यारोप का दौर तेजी पर है।

ये भी पढ़ें- OBC Reservation के मामले में कांग्रेस के आंसू घड़ियाली हैं: मिश्रा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT