भोपाल कोरोना अपडेट
भोपाल कोरोना अपडेट Syed Dabeer-RE
मध्य प्रदेश

भोपाल में लॉकडाउन के बाद भी कोरोना मामलों में बढ़ोतरी, आज मिले 199 नए केस

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश की राजधानी भोपाल में लॉकडाउन में भी तेजी से कोरोना की चेन बढ़ रही है। आज फिर कोरोना के नए मरीज मिले हैं। बढ़ते मामले कोरोना को लेकर लापरवाही का ही परिणाम है कि, रोजाना नए मरीज मिल रहे हैं। वहीं मध्य प्रदेश में अब कोरोना के हालात तेजी से बिगड़ते जा रहे हैं, यहां संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ गया है।

रविवार को भोपाल में तेजी से आये 199 नए मरीज :

खतरनाक कोरोना के कहर को रोकने के लिए तमाम कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन प्रदेश में कोरोना बढ़ता ही जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन के बाद भी भोपाल में रविवार को 199 नए मरीज सामने आए हैं। भोपाल के 199 को मिलाकर यह संक्रमितों की संख्या 27125 हो गई है। वहीं प्रदेश में बीते 24 घंटे में प्रदेश के 52 में से 48 जिलों में कोरोना के 716 नए केस मिल चुके हैं।

शनिवार को राजधानी में मिले थे 220 नए केस :

राजधानी में कोरोना संक्रमण के नए केस के आंकड़ों ने हड़कंप मचा रखा है। भोपाल में फिर तेजी से नए कोरोना मरीज मिले हैं। मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को कोरोना के रिकार्ड तोड़ मामले सामने आये थे भोपाल में कल 220 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। इसी के साथ यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ गई।

जानिए पूरी स्थिति-

बता दें कि भोपाल में कोरोना संक्रमण का आँकड़ा बढ़कर 5000 के पार जा चुका है। वहीं अब तक भोपाल में कुल 154 लोगों की मौत हो चुकी है। राजधानी में अब तक 3390 लोग ठीक भी हुए है। वहीं अगर राज्य की बात करे तो प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 27 हजार के पार पहुंच चुका है। अब कुल कंटेनमेंट एरिया 3 हजार के पास 2980 हो गए हैं, जबकि शनिवार को 622 लोग ठीक होकर घर लौट गए और मौत का आंकड़ा भी 800 तक पहुंच गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT