भोपाल नगर निगम ने स्वच्छता के लिए निकाली रैली
भोपाल नगर निगम ने स्वच्छता के लिए निकाली रैली Social Media
मध्य प्रदेश

भोपाल नगर निगम ने स्वच्छता के लिए निकाली साइकिल रैली, कई लोगों ने लिया भाग

Author : Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • आज भोपाल में नगर निगम ने रैली का किया आयोजन

  • नगर निगम ने स्वच्छता के लिए निकली साइकिल रैली

  • शहर के इन रूट से से निकली साइकिल रैली

  • इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने लिया भाग

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना वायरस के आकड़े रोजाना तेजी से बढ़ रहे हैं एवं घातक कोरोना वायरस मरीजों की तादाद में इजाफा हो रहा है। वहीं इस बीच आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 के तहत नागरिकों में स्वच्छता के प्रति और अधिक जागरूकता बढ़ाने के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया है।

नगर निगम ने निकाली साइकिल रैली :

मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज यानि रविवार को नगर निगम ने साइकिल रैली का आयोजन को किया है, इस बीच इन रूट से साइकिल रैली निकाली गई, बता दें कि संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत ने जनता को स्वच्छता के प्रति सजग रहने और पॉलीथिन का उपयोग न करने की दिलााई शपथ।

4 अलग-अलग स्थानों से रैली निकलकर टीटी नगर स्टेडियम पहुंची :

बता दें कि नगर निगम ने स्वच्छता के लिए साइकिल रैली शहर के चार स्थानों स्मार्ट सिटी कार्यालय गोविंदपुरा, सी-21 मॉल होशंगाबाद, सर्वधर्म चौराहा कोलार रोड तथा लालघाटी से टीटी नगर स्टेडियम पहुंची। इसमें स्मार्ट सिटी कार्यालय से संभागायुक्त एवं प्रशासक कवीन्द्र कियावत, खेल संचालक और होशंबागाद रोड स्थित सी-21 मॉल से नगर निगम आयुक्त केवीएस व स्मार्ट सिटी सीईओ साइकिल चलाते स्टेडियम पहुंचे, बड़ी संख्या में आम जनता ने भाग लिया।

कार्यक्रम में संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत ने कहा-

टीटी नगर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत ने कहा कि हमें मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल को स्वच्छ बनाने के लिए लोगों को स्वच्छता कार्यक्रम में जोड़ना है। उन्होंने कहा कि लोगों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने, घर का कूड़ा निगम की कचरा गाड़ियों में डालने, गीला और सूखा कचरा को अलग-अलग एकत्रित एकत्रित करने के साथ ही पॉलीथिन का उपयोग न करने की शपथ दिलाई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT