इमारत का अगला हिस्सा गिरा
इमारत का अगला हिस्सा गिरा Social Media
मध्य प्रदेश

इमारत का अगला हिस्सा गिरने से 11 वाहनों को पहुंचा नुकसान, मची अफरा-तफरी

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेशभर में जहां कोरोना का संकट तेजी से फैलता जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ कई जिलों में भारी बारिश होने से हादसे हो रहे हैं। बता दें कि, प्रदेश की राजधानी भोपाल से हादसे का तत्काल मामला सामने आया है मिली जानकारी के अनुसार भोपाल के फतेहगढ़ स्थित सदर मंजिल के सामने एक जर्जर इमारत का आगे का हिस्सा गिरने से मचा हड़कंप।

कैसे हुआ हादसा

मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल के फतेहगढ़ स्थित सदर मंजिल के सामने अचानक एक जर्जर इमारत का आगे का हिस्सा गिर गया। बता दें कि ये हिस्सा वहा गिरा जहां स्मार्ट सिटी पार्किंग है और दीवार का पूरा मलबा उन वाहनों पर गिरने से 11 वाहनों को नुकसान पहुंचा है।

मौके पर पहुँची पुलिस

घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस, नगर निगम और प्रशासन समेत एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। बताया गया है कि नगर निगम के पुराने मुख्यालय सदर मंजिल के सामने एक पुरानी इमारत है। उसके आगे का हिस्सा भरभरा कर गिर गया है। बता दें कि इस हादसे से वहा हड़कंप मच गया है इस दौरान भारी भीड़ जमा हो गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT