22,000 पदों पर भर्ती
22,000 पदों पर भर्ती Social Media
मध्य प्रदेश

कमलनाथ सरकार करेगी शिक्षकों की कमी पूरी, होगी 22,000 पदों पर भर्ती

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। नए वर्ष 2020 में प्रदेश की कमलनाथ सरकार शिक्षकों की कमी दूर करने जा रही है। नए साल में मिलेंगे 22,000 नए शिक्षक, आपको बता दें कि, प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती होनी है। इस भर्ती के बाद स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर हो जाएगी। जानकारी के अनुसार प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 70,000 शिक्षकों के पद खाली हैं। खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षकों के स्थानांतरण होने से कई पद रिक्त हो गए हैं।

विज्ञापन जारी

मिली जानकारी के अनुसार इसमें उच्च माध्यमिक के साढ़े 5000 और माध्यमिक के 17000 शिक्षकों की नियुक्ति होगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संबंध में विज्ञापन भी जारी कर दिया है। शिक्षकों की काउंसिलिंग और नियुक्ति संबंधी पूरी प्रक्रिया 10 जनवरी को विभाग के पोर्टल पर अपलोड कर दी जाएगी। और लोक शिक्षण संचालनालय 10 जनवरी से काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू कर देगा, इस संबंध में विभाग ने नियमावली प्रक्रिया पूरी कर ली है।

आपको बता दें कि, शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग-1 और वर्ग-2 के रिजल्ट घोषित होने के बाद प्रदेश के करीब 40,000 पात्र अभ्यर्थी नियुक्ति के इंतजार में हैं। ज्ञात हो कि फरवरी-मार्च में शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग-1 व 2 की परीक्षा हुई थी, इसके 5 माह बाद 28 अगस्त को वर्ग-1 का और 26 अक्टूबर को वर्ग-2 का रिजल्ट घोषित हुआ है।

नए साल की शुरुआत होने से कई अभ्यर्थियों को ओवरएज होने की चिंता सता रही थी। इस कारण विभाग द्वारा विज्ञापन भी जारी कर दिया गया, नियुक्ति प्रक्रिया में पुराने साल को ही देखा जाएगा।
विभाग के अधिकारियों का कहना
यह देरी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के आरक्षण के कारण भी हुई है। अब नए तरीके से मेरिट लिस्ट तैयार कर काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाएगा। जब परीक्षा हुई थी, तब EWS आरक्षण का मामला लागू नहीं था।
अधिकारियों का कहना

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT