उपचुनाव से पहले पुलिस अफसरों के हुए तबादले
उपचुनाव से पहले पुलिस अफसरों के हुए तबादले Social Media
मध्य प्रदेश

उपचुनाव से पहले पुलिस अफसरों के हुए तबादले, नहीं घोषित हुईं चुनाव की तारीख

Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी का प्रकोप जहां बढ़ते संक्रमण के साथ अब भी जारी है तो वहीं संक्रमण काल के बीच कई बड़ी खबरें सामने आती जा रही हैं, इस बीच ही उपचुनाव से पहले शिवराज सरकार के कार्यकाल में 90 एएसपी और डीएसपी के तबादले हुए हैं। जिसे बड़े पैमाने पर तबादलों की प्रक्रिया के तौर पर देखा जा रहा है। साथ ही आज होने वाली चुनाव की तारीख की घोषणा भी नहीं हो पाई है।

बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों को किया इधर से उधर

इस संबंध में बताते चलें कि, छह महीने पहले बनी शिवराज सरकार ने पहली बार पुलिस विभाग में इतने बड़े पैमाने पर एएसपी, डीएसपी और एसडीओपी अफसरों को इधर से उधर भेजा है। जिसमें 90 अफसरों में 19 एएसपी शामिल हैं। इसके अलावा बता दे कि, आज जारी हुई एसडीओपी-डीएसपी की लिस्ट में 40 नंबर पर डीएसपी नीतू ठाकुर (बैरसिया एसडीओपी) का नाम है। जबकि डीएसपी नीतू ठाकुर के बाद कई महीने बैरसिया एसडीओपी रहे प्रशिक्षु आईपीएस अंकित जायसवाल, फिर माणक मनी कुमावत औऱ वर्तमान में बैरसिया एसडीओपी केके वर्मा हैं।

पुलिस विभाग ने जारी की लिस्ट
पुलिस विभाग ने जारी की लिस्ट

अब 5 दिन बाद होगी उप चुनावों की तारीख की घोषणा

इस संबंध में बताते चलें, आज शुक्रवार को मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनावों को लेकर घोषणा होने वाली थी जिसे लेकर चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा था लेकिन आज तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। वहीं अब 5 दिन बाद 29 सितंबर को मध्य प्रदेश के उप चुनावों की तारीखें घोषित होंगी। चुनाव आयोग की बैठक इसी दिन होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT