लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार  Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

भोपाल: कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपी गिरफ्त में

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का संकटकाल जहां व्याप्त है वहीं संकटकाल के बीच कई अप्रत्याशित घटनाएं सामने आती जा रही हैं इस बीच ही इन घटनाओं के माहौल के बीच राजधानी के कोलार क्षेत्र से एक खबर सामने आई जहां लाखों की ठगी कर एक आरोपी फरार चल रहा है जिसे आज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके अलावा उसके अन्य साथियों को पहले ही गिरफ्त में ले लिया गया है।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना राजधानी के कोलार क्षेत्र की है जहां मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले फरार इनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि, इन आरोपियों की गैंग ने एक छात्रा से मेडिकल कॉलेज में एडमिशन करवाने के नाम पर करीब साढ़े पांच लाख की छात्रा से ठगी की थी। जहां छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपियों पर मामला दर्ज किया था।

आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस आरोपी पर रखा इनाम

इस संबंध में पुलिस ने जहां मामले के 3 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था वहीं अन्य , आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था। जिसे पकड़ने के लिए पुलिस ने 5 हजार का इनाम घोषित किया था। बताते चलें कि गिरफ्तार आरोपी का नाम अलेश तिवारी उम्र 38 वर्ष और रीवा के निवासी बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले को लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT