बस परिवहन पर लगी रोक
बस परिवहन पर लगी रोक Social Media
मध्य प्रदेश

कोरोना संक्रमण के कारण मप्र और उप्र के बीच बस परिवहन पर लगी रोक, आदेश जारी

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। देशभर में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से खतरा बढ़ता ही जा रहा है जिसके चलते आए दिन कोरोना मरीजों की तादाद में इजाफा हो रहा है वही वहीं सरकार द्वारा रोकथाम के प्रयास भी किए जा रहे है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब सरकार ने एमपी ओर यूपी के बीच बस परिवहन पर रोक लगा दी है।


कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते मध्य प्रदेश परिवहन विभाग ने मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बीच चलने वाली बसों पर रोक, लगा दी है। यह रोक 7 मई तक के लिए जारी रहेगी। परिवहन आयुक्त कार्यालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर कहा- कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से आने और जाने वाली बसों पर इस दौरान रोक रहेगी।

जारी आदेश

संक्रमण की बढ़ रही रफ्तार के बीच मप्र सरकार ने लिया ये फैसला :

बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार बैठकें कर रहे हैं, सीएम शिवराज का अधिकारियों का साफ कहना है कि कैसे भी हो कोरोना की रफ्तार कम करो, कोरोना संक्रमण की लगातार बढ़ रही रफ्तार के बीच मप्र सरकार ने फैसला लिया है।

मप्र में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का कहर :

बताते चलें कि महामारी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने जहां फिर हलचल मचा दी है, कोरोना के बढ़ते मामलों से चिंताजनक स्थिति बनी हुई है प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12,762 नए मामले सामने आए हैं, इस दौरान 95 लोगों की मौत भी हुई है, लगातार एक महीने तक कोरोना के एक्टिव मामलों में रोज इजाफा हुआ वही इस बीच कोरोना आमतौर पर राज्य से राज्य के बीच में फैल रहा है जिसे लेकर प्रदेश की सरकारें उचित कदम उठा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT