उपचुनाव के मद्देनजर BJP ने बनाई कोर टीमें
उपचुनाव के मद्देनजर BJP ने बनाई कोर टीमें Social Media
मध्य प्रदेश

उपचुनाव के मद्देनजर BJP ने बनाई कोर टीमें, मंत्री-सांसदों को सौंपी जवाबदारी

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी का प्रकोप जहां बढ़ते संक्रमण के साथ अब भी जारी है तो वहीं संक्रमण काल के बीच उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दल इन दिनों सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं इस बीच ही भाजपा ने उपचुनाव के मद्देनजर 28 सीटें की जिम्मेदारी 19 मंत्री, 25 लोकसभा और दो राज्यसभा सांसद के साथ 90 विधायकों को अलग-अलग टीमें बनाकर सीटें सौंप दी हैं।

अलग-अलग टीमें बनाकर सौंप दी सीटें

इस संबंध में बताते चलें कि, बीजेपी द्वारा बनाई गई कोर टीम पूरे चुनाव का संचालन करेगी। टीम में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर व प्रहलाद पटेल के साथ पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व लोकसभा में मुख्य सचेतक राकेश सिंह व वरिष्ठ सांसद नंदकुमार सिंह चौहान शामिल हैं। इसके अलावा बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष के निर्देश पर यह टीम बनी है।

सामंजस्य बिठाने के साथ असंतोष खत्म करने के लिए बनाई टीम

इस संबंध में, पार्टी की ओर से टीम को निर्देश मिले हैं कि, वे सीटों पर सामंजस्य बिठाने के साथ ही असंतोष को भी खत्म करने का काम करेगी। साथ ही बताते चलें कि, इस कोर टीम के अलावा भाजपा ने अलग से भी विधानसभा प्रभारी बनाए हैं। पार्टी ने गौरीशंकर बिसेन को ग्वालियर पूर्व का प्रभारी, हरीशंकर खटीक को बड़ा मलेहरा, राजेंद्र शुक्ला व संजय पाठक को अनूपपुर, रामपाल सिंह को रायसेन, इकबाल सिंह गांधी के साथ रमेश मेंदोला को सांवेर, जीतू जिराती व इंदर सिंह परमार के साथ गायत्री राजे को हाटपिपल्या का प्रभारी नियुक्त कर बनाया गया है। साथ ही पार्टी ने इन्हें संकेत देते हुए कहा हैं कि उनकी सीटों के परिणाम से उनका रिपोर्ट कार्ड तय होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT