बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने CM चौहान से किया ये निवेदन
बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने CM चौहान से किया ये निवेदन Social Media
मध्य प्रदेश

संकट के बीच बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने CM चौहान से किया ये निवेदन

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना की बिगड़ती स्थिति ने जहां चिंता बढ़ा दी है वहीं, दूसरी तरफ संकटकाल के बीच सरकार अपने स्तर पर प्रयास कर रही है। इस बीच ही भाजपा के विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से 'स्वेच्छा अनुदान राशि' की राशि बढ़ाने की मांग की है।

बीजेपी विधायक सिसोदिया ने निवेदन करते हुए कही बात

इस संबंध में, भाजपा के विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि, मुख्यमंत्री शिवराज जी ग़रीब मरीजों के हित में विधायक स्वेच्छा अनुदान की राशि कोविड भर्ती मरीजों की सीटी स्कैन,रेमदेसीविर इंजेक्शन के लिए अनुशंसित करने का संशोधन करें, हमें प्राप्त 1 करोड़ 85 लाख में से 1 करोड़ रुपए इस निमित्त अनुशंसित करने की अनुमति प्रदान करें। यदि हम 50 हजार रुपए रोज भी गरीब मरीजों को अनुशंसित करेंगे तो आने वाले 6 माह तक 1 करोड़ रुपए की राशि आवंटित हो सकती है। हम भर्ती मरीज का पर्चा, सीटी स्कैन और रेमडेसीविर का बिल देख कर ही अनुशंसित करेंगे।

कांग्रेस विधायकों द्वारा विधायक निधि से राशि देने पर कही बात

इस संबंध में, कांग्रेस विधायकों द्वारा विधायक निधि से 10 लाख रुपए की राशि कलेक्टर को दिए जाने पर सवाल दागते हुए कहा कि, सरकार इतनी लचर और कमजोर नहीं की ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की व्यवस्था ना कर सके। कांग्रेस अगर दस लाख रुपए दे रही है तो यह नाटक नौटंकी के अलावा कुछ नहीं है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT