CM शिवराज ने प्रदेश के कोरोना वॉलंटियर्स के साथ की
CM शिवराज ने प्रदेश के कोरोना वॉलंटियर्स के साथ की  Social Media
मध्य प्रदेश

CM शिवराज ने प्रदेश के कोरोना वॉलंटियर्स के साथ की वीसी के माध्यम से चर्चा

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का प्रभाव जहां बढ़ता ही जा रहा है वहीं दूसरी तरफ संकटकाल से निपटने के लिए सरकार ने कोरोना वॉलंटियर्स अभियान की शुरुआत की है जिसे लेकर ही आज मंत्रालय में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के विभिन्न कोरोना वॉलंटियर्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की है।

सीएम शिवराज सिंह ने चर्चा के दौरान कही बात

इस संबंध में, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चर्चा के दौरान कहा कि, मोहल्ला-टोली कोरोना स्वयंसेवकों का कार्य महत्वपूर्ण है। मैं आज एक बड़ी जवाबदारी दे रहा हूँ। हम एक अपील करें कि जनता खुद ही अपने वॉर्ड में कर्फ्यू लगाएं। तय कर लें कि संक्रमण की चेन तोड़ना है तो कोई बाहर नहीं निकलेगा। साथ हीं कहा कि, हमने कोविड 19 को नियंत्रित कर लिया था लेकिन कहीं न कहीं हम निश्चिंत हुए और इसने एक विकराल रूप पुनः धारण किया। किसी ने ऐसे संकेत की कल्पना नहीं की थी। हम इससे निपटने के लिए त्रिस्तरीय लड़ाई लड़ रहे हैं।

वैक्सीनेशन के वॉलंटियर्स की तीन श्रेणियाँ हैं - सीएम शिवराज

इस संबंध में आगे बताया कि, अभियान के तहत वैक्सीनेशन के वॉलंटियर्स की तीन श्रेणियाँ हैं। पहला, वैक्सीनेशन सेंटर में व्यवस्थाएँ देखना, दूसरा, वैक्सीनेशन प्रेरक और तीसरा वैक्सीनेशन हेल्पर। जिसमें इनका कार्य यह है कि, दो गज की दूरी बनवाएं, दुकानों के सामने गोल घेरे बनवाएं, मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें। वहीं पहला प्रयास, अस्पताल में बिस्तर की संख्या बढ़ाना, ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करना, कोविड केयर सेंटर बनाना और दवाई की व्यवस्था करना। दूसरा प्रयास, कोविड 19 गाइडलाइंस को लेकर जागरुकता फैलाना, जनजागरण अभियान चलाना, वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT